बैंक बैलेंस कम होने पर ट्रांजैक्‍शन हुआ फेल, तो डाकघर आज से वसूलेगा मोटी फीस

 

नई दिल्‍ली,। India Post के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। 1 अक्‍टूबर से India Post अपने ATM के इस्‍तेमाल पर नए चार्ज लगाने जा रहा है। यानि ग्राहकों को ATM/Debit Card इस्‍तेमाल पर जेब ज्‍यादा ढीली करनी होगी। India Post ने इन चार्जेज की डिटेल शेयर की है। इसमें अलग-अलग ट्रांजैक्‍शन पर 10 रुपए से लेकर 300 रुपए तक का चार्ज लगाया गया है। बड़े नुकसान की बात यह है कि ग्राहक के खाते में अगर Balance कम है और वह ATM से ज्‍यादा Cash निकालने की कोशिश करता है तो उस पर भी चार्ज देना होगा।

Department of Post में ADG (FS-II) पुनीत बिजरानिया के मुताबिक 1 अक्‍टूबर से India Post के ATM इस्‍तेमाल पर कुछ चार्जेज जोड़े जा रहे हैं। इनमें Debit Card Replacement Charge के रूप में अब 300 रुपए+GST लगेगा। वहीं Duplicate PIN या इसे दोबारा जनरेट करने पर 50 रुपए + GST लगेगा।

पुनीत बिजरानिया के मुताबिक ग्राहक को यह ध्‍यान रखना जरूरी है कि अगर खाते में Balance कम है और वह ATM पर ज्‍यादा रकम निकालने की कोशिश करता है तो इस एवज में उससे फीस ली जाएगी। उसे 20 रुपए + GST देना होगा।

ATM से विड्राल पर चार्ज

Metro Cities में ग्राहक किसी अन्‍य बैंक के ATM से सिर्फ 3 फ्री ट्रांजैक्‍शन कर सकता है। वहीं Non Metro Cities में 5 बार फ्री निकासी का मौका मिलेगा। इसके बाद के ट्रांजैक्‍शन पर 20 रुपए + GST देना होगा। अगर India Post के ATM से 5 फ्री ट्रांजैक्‍शन के बाद कोई निकासी करते हैं तो फिर 10 रुपए + GST देना होगा।

ATM से दूसरे काम

Metro शहरों में ग्राहक अगर दूसरे बैंक के ATM से गैर वित्‍तीय लेन-देन, यानि बैलेंस चेक करना या दूसरा काम, सिर्फ 3 बार फ्री होगा। जबकि नॉन मेट्रो शहरों में यह संख्‍या 5 होगी। इसके बाद 8 रुपए+GST देना होगा। ग्राहक अगर यही काम India Post के ATM से करता है तो 5 फ्री ट्रांजैक्‍शन के बाद उससे 5 रुपए + GST वसूला जाएगा।

ATM Cum Debit Card की फीस

 

पुनीत बिजरानिया के मुताबिक ग्राहक से ATM/Debit Card की एनुअल मेंटेनेंस फीस के तौर पर 125 रुपए + GST वसूला जाएगा। यह चार्ज 1 अक्‍टूबर 2021 से 30 सितंबर 2022 के लिए है। चार्ज साल पूरा होने पर कटेगा।

SMS Alert का भी चार्ज लगेगा

India Post ने SMS से ग्राहक को अलर्ट पर भी 12 रुपए का चार्ज लगाया है। यह चार्ज भी 1 अक्‍टूबर 2021 से 30 सितंबर 2022 तक के लिए होगा। यानि 1 साल का चार्ज 12 रुपए है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज