बच्चों के संग मनाएंगे जन्मदिवस घुमाएंगे कारों में
भीलवाड़ा (हलचल) भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक लगातार 20 दिनों तक सेवा समर्पण अभियान के तहत भीलवाड़ा जिले में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे है इस कड़ी में सेवा समर्पण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर 7 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की प्रेरणा से भीलवाड़ा शहर में पंचवटी क्षेत्र में एक अनोखा अद्भुत और प्रेरणास्पद कार्यक्रम भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी के सहयोग से करने का निर्णय लिया गया है ओर सयोगवश 7 अक्टूबर को ही भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी का जन्मदिन भी है इस कार्यक्रम में सांसद सुभाष बहेड़िया भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली भीलवाड़ा शहर विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी गोपाल खंडेलवाल गोपी मीणा जब्बरसिंह सांखला पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर पूर्व मंत्री रतन लाल जाट जिला प्रमुख बरजी बाई भील नगर परिषद सभापति राकेश पाठक पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल लक्ष्मीनारायण डाड उप सभापति रामनाथ योगी उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी इस कार्यक्रम में सम्मलित होंगे इस कार्यक्रम में सोनी हॉस्पिटल के आगे पंचवटी कॉलोनी में नहर के पास बसी झुग्गी झोपड़ी कच्ची बस्ती मे रहने वाली निर्धन गरीब बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया जायेगा जिसमे उस बस्ती में रह रहे बच्चों के मनोरंजन के लिये 15 फिट ऊँची 12 फिट चौड़ी मिकी माउस ,गन शूटिंग गेम ,स्पिन व्हील गेम, रिंग टॉस गेम के साथ 1000 से अधिक गुब्बारे के डेकोरेशन कर के सभी बच्चों के साथ केक काटा जायेगा ओर बच्चों को चॉकलेट बिस्किट नमकीन के पैकिट उपहार में दिये जायँगे ओर 20 -25 लग्जरी कारों मे बच्चों को घुमाया जायेगा इस तरह उनको एक अनूठा दिल को रोमांचित करने वाला अहसास दिलाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने का छोटा सा प्रयास किया जायेगा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें