फायरिंग मामला- आधी रात तक चला सर्च ऑपरेशन, दौड़ती रही पुलिस, एक आरोपित चढ़ा हत्थे!

 

  भीलवाड़ा हलचल। शहर के प्रतापनगर थाना इलाके में रविवार को दो अलग-अलग कॉलोनियों में फायरिंग कर फरार हुये दो आरोपितों की उपस्थिति शहरी क्षेत्र में होने का पता चलने के बाद शुरू हुआ पुलिस का सर्च ऑपरेशन आधी रात तक चला। पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान एक आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। ऐसी खबर है। हालांकि पुलिस ने आरोपित के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं की है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर पुराना बापूनगर  निवासी अभिषेक सिंह पुत्र राजेश सिंह के मकान के बाहर समीर पठान व साहिद उर्फ  क्लाईंट नामक दो बदमाशों ने  गोली चलाई। इस दौरान घर के बाहर खड़े दो भाइयों व एक दोस्त बदमाशों का निशाना चूक जाने से बच गये और गोली पड़ौस के मकान में जा लगी।  कुछ मिनिट के अंतराल में दूसरी वारदात को इन्हीं दो बदमाशों ने आजाद नगर चौराहा के पास अंजाम दिया, जहां करीब तीन राउंड फायर कर मुकदमे को लेकर चल रही रंजिश के तहत सचिन सिंह उर्फ  विजयदीप सिंह की जान लेने की कोशिश की। सचिन तो लकड़ी के स्टैंड की ओट में छिपने से बच गया, लेकिन एक निर्दोष ठेला चालक  वीरभान सिंह को गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। फायरिंग के बाद दोनों आरोपित हथियार लहराते हुये भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। इस बीच, सोमवार को इनकी उपस्थिति शहरी क्षेत्र व उदयपुर हाइवे स्थित एक गांव की ओर आई थी। इसकी भनक लगते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। आशंका थी कि ये आरोपित फिर कोई नई वारदात को अंजाम ने दे दे। इसे लेकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बदमाशों की तलाश में निकल पड़े। सर्च अभियान के तहत पुलिस ने कई कॉलोनियों में छापेमारी की / पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा स्वयं प्रताप नगर थाने में बैठ कर इस सर्च अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे थे। आधी रात तक चली पुलिस की दौड़भाग के बाद पुलिस को मामले में कुछ हद तक सफलता हाथ लगी और एक आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। ऐसी खबर है। हालांकि पुलिस ने अधिकारिकतौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की है। दूसरे फरार आरोपित की सरगर्मी से तलाश जारी है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी