Petrol और Diesel के दाम एक बार फिर बढ़े, नई ऊंचाई पर पहुंचे, जानिए आपके शहर में क्या हो गए हैं रेट

 


नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को क्रमशः 25 और 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई। इससे इनके दाम नई ऊंचाई पर पहुंच गए। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल का भाव 102.39 रुपये से बढ़कर 102.64 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। डीजल का रेट भी 90.77 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 91.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुंबई में भी पेट्रोल का रेट 108.67 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। शहर में डीजल की कीमत 98.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।

कोलकाता-चेन्नई में पेट्रोल, डीजल के दाम

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकात में पेट्रोल का रेट 103.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इसी तरह डीजल का रेट 94.17 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 100.23 रुपये खर्च करने होंगे। दूसरी ओर, डीजल खरीदने के लिए 94.17 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा।

नोएडा, गाजियाबाद में पेट्रोल-डीजल का भाव

दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का रेट 99.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इसी तरह डीजल का रेट 91.68 रुपये प्रति लीटर हो गया। गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल का रेट 99.73 रुपये जबकि डीजल का रेट 91.48 रुपये प्रति लीटर पर रहा।

हर रोज होता है रेट में संशोधन

सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल रिफाइनरी कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर पेट्रोल और डीजल के रेट में संशोधन करती हैं। इसके लिए ये कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत, रुपये-डॉलर एक्सचेंज रेट जैसे पहलुओं को ध्यान में रखती हैं। पेट्रोल और डीजल के नए रेट हर दिन सुबह छह बजे से प्रभावी होते हैं। वैल्यू एडेड टैक्स की वजह से हर राज्य में पेट्रोल और डीजल का भाव अलग-अलग होता है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा