गंगापुर में पालिका द्वारा राजस्थान दिवस करवाए गए नाटक हास्य चूड़ामणि का भुगतान रोकने की मांग, दिए ज्ञापन

 


 

राजस्थान दिवस के नाम पर नाटक कस्बे की जनता के साथ हुआ मजाक

गंगापुर - कस्बे में दिनांक 30 मार्च  को  नगर पालिका गंगापुर द्वारा राजस्थान दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम हास्य चूड़ामणि के आयोजन को लेकर जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध। नाटक असफल, जनता के साथ किया गया मजाक। भुगतान रुकवाने की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी को दिए ज्ञापन।

 

गंगापुर नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष शिव लाल जीनगर ने  अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गंगापुर कृष्ण गोपाल माली को ज्ञापन देकर बताया कि नगर पालिका मंडल द्वारा आयोजित नाटक मंचन कार्यक्रम एक विशिष्ट राजनीतिक दल का कार्यक्रम था। आयोजित किया गया कार्यक्रम में विपक्ष के पार्षदों वह नेताओं को नजरअंदाज किया गया। जो निश्चित रूप से अनुशंसा अनुज अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। उक्त नाटक मंचन के कार्यक्रम का भुगतान नगर पालिका मंडल द्वारा नहीं किया जावे। व्यक्तिगत व राजनीतिक कार्यक्रम होने के कारण इसका भुगतान नगरपालिका अध्यक्ष स्वयं करें। भूगतान की कार्रवाई आपत्ति को मध्य नजर रखते हुए कि जावे।

रेखा कन्हैया लाल माली वार्ड पार्षद वार्ड संख्या 16 मैं भी अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि दिनांक 30 मार्च को पालिका द्वारा आयोजित किए गए हास्य चूड़ामणि नाटक मंचन का पूर्णरूपेण असफल था। गंगापुर वासीयो ने कार्यक्रम को पूर्ण असफल बताया। राजस्थान दिवस होने के कारण राजस्थानी संस्कृति को जीवित रखने के लिए राजस्थान दिवस मनाया जाता है। परंतु पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भोपाल मध्य प्रदेश से आए कलाकारों ने दूसरी भाषा में कार्यक्रम का आयोजन किया। जो कि आम जनता को समझ से परे था। आधे से अधिक नाटक देखने पहुंचे लोग दो नाटक समझ में नहीं आने के कारण बीच में ही चले गए। जनता नाटक देखने पहुंची लेकिन नाटक मंचन सही नहीं होने, नाटक की भाषा अलग होने से नाटक देखने पहुंची जनता को मायूस होकर लौटना पड़ा। नाटक के नाम पर नगर पालिका के पैसों का दुरुपयोग किया गया।

वही मामले को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन माली द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना