बड़ी बहन को याद कर रो पड़ीं आशा भोसले

 


 

दीनानाथ मंगेशकर सभागृह में लगी लता मंगेशकर की फोटो

6 फरवरी को दुनिया को अलविदा कहकर पंचतत्व में विलीन हुई लता दीदी की यादों का बसेरा मंगेशकर परिवार की दुनिया है। दीनानाथ मंगेशकर सभागृह में यहां लता मंगेशकर की फोटो का अनावरण करते समय उनके परिवार के लोग खास तौर से मौजूद रहे और इस दौरान उनकी छोटी बहन आशा भोसले अपने आंसू नहीं रोक पाईं। भाई बहनों में सबसे बड़ी और अपने आई बाबा की लाडली लता उसी सभागृह के दीवारों पर एक खूबसूरत सी तस्वीर में नजर आईं, जहां ना जाने कितनी बार वह अपने सुरों की सरिता बहाती दिखी थीं।

आशा भोसलेलता मंगेशकर की फोटो का अनावरण किया अभिनेता विक्रम गोखले ने। मंगेशकर और गोखले परिवार का रिश्ता 70 साल पुराना है। इस मौके पर विक्रम गोखले ने कहा, “मेरे पिताजी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर के शिष्य थे। उनसे वह संगीत की शिक्षा लेते थे। हम उनको दीना आबा कहकर बुलाते थे। लता दीदी अब हमारे बीच नहीं हैं जिसपर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा हैं।”  

विज्ञापन

आशा भोसले

 इस मौके पर आशा भोसले बहुत भावुक हो गईं। बातें करते करते उनकी आंखों से आंसू छलक आए। उन्होंने कहा, “मैं जब भी कहीं जाती तो दीदी से आशीर्वाद लेती थी। वह मुझे कहती थी कि हमेशा मेरे पैर मत छुआ करो। मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ हमेशा हैं भले तू यहां आए या ना आए। माई, बाबा और मैं हमेशा तुम्हारे नजदीक रहेंगे। अब ऐसा होता है कि उनके जाने के बाद अब किसका आशीर्वाद लूं, किसे अपनी तकलीफ सुनाऊं। हम बहुत छोटे थे तब बाबा चले गए, माई के जाने के बाद एक बाप बनकर लता दीदी ने हम सबको संभाला, और आज उनके जाने के बाद हम सब अनाथ हो गए। सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी ये सब हो जाएगा। उन्हें अभी कुछ और साल हमारे साथ रहना चाहिए था।” 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज