शाहपुरा में फ्री दिखाई द.कश्मीर फाइल्स,356 महिला पुरुषो और युवाओं ने देखा शो

 


शाहपुरा  हलचल।  90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार और पलायन की त्रासदी को दर्शाते हुए कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज होने के बाद सिनेमाघरो में भारी भीड़ देखने को मिली है।तथा कश्मीर पंडितो पर आधारित भावुकता पूर्ण फिल्म को शाहपुरा में भी अन्य संगठनों द्वारा नि:शुल्क शो दिखाया जा रहा है बुधवार और गुरुवार को अलग अलग शो दिखाए गए,राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया की श्रीराम टॉकीज शाहपुरा में घुमंतु जाति,विमुक्त जाति,अर्ध घुमंतू जाति, जनजाति एवं वंचित वर्ग को द कश्मीर फाइल्स फिल्म नि:शुल्क दिखाई गई।पूर्व उपप्रधान बजरंग सिंह राणावत,जीएसएस अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, शिक्षाविद भगवत सिंह लूलांस,शंभू लाल चौधरी ,  पार्षद देबी लाल रेगर ,  पूर्व विहिप कोषाध्यक्ष रामलाल माली तथा जिला मंत्री मुकेश प्रजापत तहसील महामंत्री प्रतीक देव गुर्जर,जिला सुरक्षा प्रमुख लादू भील, तहसील संयोजक राजू कहार आदि आयोजकों द्वारा नि:शुल्क द कश्मीर फाइल फिल्म दिखाई गई फिल्म देखने शाहपुरा सिनेमाघर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई वही उत्साह के साथ महिलाओ और बुजुर्ग सहित युवाओं ने देश भक्ति के नारे लगते।धाकड़ ने बताया की कश्मीरी पंडितो का दर्द और उन पर हुए अत्याचार तथा कश्मीर की वो तमाम हकीकत जो फिल्म में दिखाई गई है उससे हर व्यक्ति हर तबका रूबरू होना चाहिए जिसके लिए घर घर जाकर फिल्म देखने का आव्हान किया गया  जिसके चलते सुबह के शो में महिलाएं बच्चे और वृद्ध सहित 356 से अधिक लोग फिल्म को देखने शाहपुरा श्री राम टॉकीज में पहुंचे।राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर धाकड़ ने बताया कि विमुक्त घुमंतू जाति, अर्ध घुमंतू जाति, जनजाति एवं वंचित वर्गों में भील समाज, नाइक समाज ,गाडोलिया लोहार समाज,भाट, बेरवा समाज,रैगर समाज, मीणा समाज , कालबेलिया समाज सहित समस्त हिंदू समाज की 36 जातियों  के लगभग 356 ऊर्जावान युवाओं का श्रीराम टॉकीज में अस्थाई सीटों की व्यवस्था करनी पड़ी।  फिल्म देखने गए युवाओं ने जोशीले नारों से त्रिमूर्ति चौराहे रामद्वारा तक कस्बा गुंजायमान हो उठा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा