गैस एजेंसी के बाहर महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

 


 शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी .

 शाहपुरा ब्लाक व नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरूवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी पर रोक की मांग को लेकर गुरूवार को शाहपुरा गैस एजेंसी के बाहर प्रदर्शन किया गया। अपने ही व्यवसाय मुख्यालय के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में गैस एजेंसी संचालक रामेश्वर लाल सौंलकी भी शामिल हुए।

ब्लाक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर के कहा कि मोदी सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के साथ धोखा, विश्वासघात एवं छलावा किया गया लोगों के वोट लेने हेतु 137 दिनों तक पेट्रोल डीजल व रसोई गैस सिलेंडर, पीएनजी तथा सीएनजी के दाम यथावत रखने के पश्चात पिछला हफ्ता घरेलू बजट के लिए दुस्वप्न के समान रहा है। 

कांग्रेस नेता संदीप महावीर जीनगर ने बताया कि पेट्रोल डीजल के दामों में प्रतिदिन बढ़ोतरी कर तथा रसोई गैस के दामों में भारी इजाफा कर मोदी सरकार ने अपने लिए प्रयुक्त उक्ति लूटो और खजाना भरो को साबित किया है। जिला महासचिव रामेश्वर सोलंकी ने कहा कि देश की अंधी व बेहरी मोदी सरकार को जगाने के लिए महंगाई मुक्त भारत अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। ब्लाक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर ने बताया कि अभियान के तहत बढ़ती महंगाई , पेट्रोल - डीजल , रसोई गैस , सीएनजी , पीएनजी के दामों में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी के विरुद्ध जनता की आवाज बुलंद की जाएगी। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, संदीप महावीर जीनगर, जिला महासचिव रामेश्वर सोलंकी, कांग्रेस सेवादल ब्लाक अध्यक्ष जयंत जीनगर, पूर्व सरपंच  राजेंद्र चैधरी, पार्षद मुबारिक हुसैन, सुनील मिश्रा, नगर महामंत्री ओम सिंधी, प्रभु सुगंधी, कैलाश फामडा, विनोद सोलंकी, हेमराज गाडरी, कालू मीणा आदि मौजूद रहे।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा