बढ़ती महंगाई के लिए पूरी तरह मोदी सरकार को जिम्मेदार

 


चित्तौडगढ़ । राजस्थान धरोहर संरक्षण पदोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने देश में बढ़ती महंगाई के लिए एक बयान जारी कर कहा कि देश में बढ़ती महंगाई के लिए पूरी तरह मोदी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि मोदी सरकार की विफलता का परिणाम महंगाई है देश भाजपा व भाजपा से निर्मित महंगाई से मुक्ति चाहता है देश के 5 राज्यों में अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव से पहले महंगाई को रोक दी गई चुनाव के बाद पुनः महंगाई बढ़ती जा रही हैं इन चुनावों के बाद पेट्रोल डीजल की कीमतों में पांच पांच रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई व घरेलू गैस सिलेंडर पर प्रति सिलेंडर 50 रुपये बढ़ा दिए गये पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि से घर का बजट गड़बड़ा गया है तथा महंगाई अपने चरम स्तर पर पहुंच चुकी है  खाने का तेल सोयाबीन ग्यारसो रुपये प्रति टिन था अब 2600 से 2700 रुपये प्रति टिन मिल रहा है पिछले 2 सालों में 44 प्रतिशत खाद्य पदार्थों की दरें बढ़ गई है आज घरेलू सामानों के दाम आसमान पर है आज आमजन ग्रहणीयो व मजदूर व किसानो घर चलाना मुश्किल हो रहा है आज मकान बनाना 15 प्रतिशत तक महंगा हो गया है पिछले 1 महीने से घर के निर्माण की लागत में 25 प्रतिशत  की बढ़ोतरी से मकान खरीदना महंगा हो सकता है आज इस्पात स्टील सरिया सीमेंट ईट जैसे कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि से मकान की लागत में वृद्धि हो सकती है जिससे आमजन पर आर्थिक भार पड़ेगा इस्पात की कीमतें 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गई है पेट्रोल और डीजल में वृद्धि से परिवहन लागत भी बड़ी है तथा सीमेंट करीब 100 रुपये प्रति बोरी बढ़ गई है इसके चलते मकान निर्माण लागत 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि हो गई महँगाई मिटाने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार ने महँगाई के अब तक के सारे रिकोर्ड तोड़ दिये कमरतोड़ महँगाई से आम आदमी रोज़ लूट रहा है मोदी सरकार की विफल नीतियों का परिमाण महंगाई है, देश भाजपा और भाजपा निर्मित महंगाई से मुक्ति चाहता है बात सन 2012 ,13,की है,जब बीजेपी नेता मंहगाई के खिलाफ नौटंकी किया करते थे सव्जी सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करते थे, जब एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर राशि 399 हो गयी थी तब ये माननीये लोग महँगाई के विरोध मे धरने पर बैठे थे और खूब हो हल्ला किये और आज उसी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1100 रुपये लगभग हो गयी तो देश तरक्की कर रहा है। वाकई अच्छे दिन आ गये हैं देश के प्रधानमंत्री गुजरात चुनाव के समय आपने देश को बुलेट ट्रेन की सौगात दी थी लेकिन चुनाव जीतने के बाद आपके किये वादे आप भूल गए आप 2014 मे जब चुनाव लडे तब 2करोड़ रोजगार का वादा किया था आज करोड़ों युवाओं व लोगो को बेरोजगार बना दिया काला धन वाला बात भी जुमला साबित हुई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज