वारदात के बाद झाडिय़ों में फैंका चाकू बरामद, आरोपित कोर्ट में पेश, जेल भेजा

 


 भीलवाड़ा हलचल.
मंडपिया स्टेशन पर पिछले दिनों एक युवक पर उसी के किराये के मकान में घुसकर चाकू से वार करने के आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने चाकू बरामद कर लिया। यह चाकू आरोपित ने वारदात के बाद भागते समय पीडि़त के घर के पास ही झाडिय़ों में फैंक दिया था।  
मंगरोप थाने के एएसआई सत्यनारायण शर्मा ने हलचल को बताया कि चित्तौडगढ़़ जिले के कपासन थाना सर्किल निवासी रमेशचंद्र पुत्र मोहनलाल सैन अभी मंडपिया स्टेशन क्षेत्र में पत्नी व बच्चों सहित किराये के मकान में रहता है।  घरेलु मामले को लेकर रविवार को रमेशचंद्र का उसकी पत्नी के साथ विवाद हो गया।
इसके बाद उसी  रात को रमेशचंद्र अपने किराये के मकान में सोया हुआ था। इसी दौरान रमेश की पत्नी का परिचित कोटा जिला निवासी अंकित पुत्र सांवरमल यादव, बीती रात रमेश के किराये के मकान में घुसा और उस पर तीन वार किये।  जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। हमले के बाद अंकित मौके से भाग छूटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित अंकित को गिरफ्तार किया था। आरोपित ने कबूल किया कि रमेश की पत्नी से उसकी एक साल से जान-पहचान है। रमेश, आये दिन अपनी पत्नी से कहासुनी करता था, जो उसे बर्दाश्त नहीं होता था। इसी के चलते उसने रमेश पर यह हमला किया। पुलिस ने आरोपित अंकित की निशानदेही पर रमेश के घर के पास ही खाली भूखंड की झाडिय़ों से चाकू बरामद कर लिया। इसी चाकू से रमेश पर अंकित ने हमला किया था और भागते समय यह चाकू वहां फैं क दिया था। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना