अगवा लड़की को रात दो बजे रिश्तेदारों ने सूरत में वीडियो कोच से उतारा, पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा हलचल.

घर से गोबर डालने रोड़ी पर गई युवती को अगवा करने के मामले में रायपुर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक व युवती के फोटो खींचने में काम लिया मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया। खास बात यह है कि अपहरण के बाद गुजरात ले जाई जा रही युवती को सूरत में ही रिश्तेदारों ने आरोपित के चंगुल से मुक्त करवा लिया था, जबकि उस वक्त आरोपित भागने में सफल रहा था। 
मामले की जांच कर रहे रायपुर थाने के हैडकांस्टेबल हनुमानप्रसाद ने हलचल को बताया कि 23 मार्च 22 को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री जो कि शादीशुदा है। 22 मार्च 22 को दोपहर तीन बजे घर से गोबर डालने रोडी पर गई थी, जो वापस नहीं आई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। 
इस दौरान परिजनों को पता चल गया कि लड़की को पीथलपुरा निवासी निवासी हरदेव पुत्र मूलाराम बलाई, अपने दोस्त मुकेश पुत्र भैंरू बलाई निवासी मनोहरपुरा की बाइक पर बैठाकर  युवती को फरार कर ले गये। परिजन, इनके पीछे  लगे। इस बीच, मुकेश, हरदेव व युवती को गंगापुर से सूरत जाने के लिए बस में बैठा दिया। मुकेश बाइक लेकर अपने गांव लौट जाता है। इस बीच, परिजनों को युवती को सूरत की ओर ले जाने का पता चल गया। इस पर युवती के परिजनों ने सूरत में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को सूचना दी। इस पर परिजनों ने रात दो बजे सूरत में युवती को वीडियो कोच बस से उतरवा लेते हैं, जबकि हरदे बलाई मौके से भाग जाता है। इसके बाद अगले दिन युवती को लेकर रायपुर पहुंच जाते हैं। इनके आने से दो-तीन घंटे पहले ही युवती के अपहरण का मामला दर्ज हो जाता है। पुलिस ने युवती के बयान करवाये। पुलिस ने दोनों आरोपितों  हरदेव पुत्र मूलाराम बलाई व मुकेश पुत्र भैंरू बलाई को डिटेन कर पूछताछ की। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहरण में काम ली मुकेश की बाइक भी बरामद कर ली। साथ ही युवती के फोटो खींचने के काम लिया मोबाइल भी बरामद कर लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज