देवनारायण मन्दिर दर्शन व पूजा के लिए खोला जाए - बहेड़िया

 


भीलवाड़ा।

सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने लोकसभा मे नियम 377 जिसमें लोक महत्व के अविलम्बनीय मुुद्दे उठाये जाते है के तहत आज भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे में स्थित भगवान देवनारायण मन्दिर को दर्शन व पूजा के लिए खोलने की मांग सदन के पटल पर रखी।
जानकारी देते हुए सासंद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया ने बताया कि सांसद बहेड़िया ने सदन को अवगत कराया कि भीलवाड़ा राजस्थान के मांडल कस्बे में देवनारायण भगवान का मन्दिर है इसे अकारण बन्द कर रखा है बरसो पूर्व कोई घटना और उसके कारण ताला बन्दी की गई, भगवान देवनारायण जो जन-जन की आस्था के केन्द्र है उनके मन्दिर पर तालाबन्दी है व पूजा अर्चना बन्द है। सकल हिन्दु समाज इसके कारण उद्धेलित होकर भीलवाड़ा जिले में सड़को पर है जिले मे जगह जगह हिन्दु समाज बन्द बुलाकर ज्ञापन के माध्यम से मन्दिर को खोलने की मांग कर रहा है। दिनंाक 14.3.2022 को हजारो लोग मांडल कस्बे से पैदल ही मन्दिर को खोलने की मांग करते हुये भीलवाड़ा पहुचें तथा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया । बहेड़िया ने सदन को अवगत कराया कि यह अत्यन्त लोक महत्व एवं आस्था का विषय है । मन्दिर के पट खुले एवं दर्शन, पूजा चालु हो इसके लिए सम्पूर्ण हिन्दु समाज संतो के मार्गदर्शन में सड़को पर है।
बहेड़िया ने सदन के माध्यम से मांग की कि भारत सरकार तत्काल संज्ञान लेकर राज्य सरकार को निर्देशित करावे कि भगवान देवनारायण के मन्दिर को खोलने व नियमित पूजा-पाठ की व्यवस्था करे ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना