ब्याज माफियाओं से परेशान कोचिंग सेंटर संचालक जान देने को मजबूर, चार के खिलाफ केस दर्ज


भीलवाड़ा हलचल.
बागौर में कोचिंग सेंटर चलाने वाला एक व्यक्ति ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या को विवश है। इस पीडि़त ने चार जनों के खिलाफ प्रताप नगर थाने में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, बागौर हाल गोविंदम कॉम्पलैक्स लीलैंड चौराहा निवासी अनिल पुत्र शिवलाल जायसवाल ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी। 
डेढ़ लाख लिये, दे चुका है एक लाख 90 हजार, मिल रही है धमकियां
जायसवाल ने रिपोर्ट में बताया कि उसने लॉकडाउन मे तेजाजी चौक, बागौर निवासी वीरु सांसी से डेढ़ लाख रुपये उधार लिए जिसका ब्याज  18 प्रतिशत मासिक के हिसाब से लेने लग गया। परिवादी अब तक उसे 1 लाख 90 हजार रुपये अदा कर चुका है, फिर भी वह परिवादी को  डरा धमका कर मारपीट करने और  बागोर स्थित कॉचिग सेन्टर बन्द करवाने और झुठे केस मे फंसाने की धमकी भी दी है । 
50 हजार का 40 हजार रुपये दे चुका है ब्याज, मांग रहा है 60 हजार और

इसी तरह बागौर माली मोहल्ला निवासी पिन्टु माली से परिवादी ने 50 हजार रु उधार लिये और 40 हजार रुपये  ब्याज के दे चुका है। परिवादी से पिंटू 60 हजार रुपये की ओर मांग कर रहा है। वह 18 प्रतिशत ब्याज जोड़ रहा है।   नही देने पर मारपीट करने की धमकियां दे रहा है । वह परिवादी के कोचिंग सेंटर स्टॉफ से अभद्रता करता है। 

एक लाख लिए, कर रहे हैं सवा लाख की मांग, दे चुका है 17 हजार रुपये
उधर, आमली कॉलोनी के राहुल सांसी से  दो माह पहले 50 हजार रुपये जनवरी में तथा 50000 फरवरी 22 में उधार लिये। इसका ब्याज 18 हजार रुपये  परिवादी ने अदा कर दिये हंै । राहुल अब परिवादी से 1,25000 रु और मांग रहा है । वह, नहीं देने पर झगड़ा करने और झूंठें केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। खाली चेक व स्टांप का दुरुपयोग करने और कोचिंग सेंटर कब्जे में लेने की धमकी दे रहा है। 

एक लाख लिये, 45 हजार चुका दिये, अब की जा रही है 1 लाख 20 हजार की मांग
भावलास की इन्दरा सांसी से परिवादी ने 25 जनवरी 22 में 1 लाख रुपये लिये जिसके ब्याज व कटौती को मिलाकर 45 हजार रुपये वह अदा कर चुका है। फिर भी इंदरा उससे एक लाख 20 हजार रुपये की ओर मांग कर रही है। कोचिंग सेंटर बंद कराने व झूंठे मुकदमे में फंसाने, चेक खाली स्टांप में लिखापढ़ी कर कोर्ट में केस करने की धमकी दे रही है। 

चारों से परेशान, कर रहे हैं आत्महत्या करने का मजबूर 
इन चारों की चेक व स्टांप का दुरुपयोग करने, झूंठे मुकदमे में फंसाने, कोचिंग सेंटर बंद कराने की धमकियों से परेशान होकर परिवादी अनिल कोचिंग सेंटर तक नहीं जा पा रहा है। इन चारों से वह काफी परेशान हो चुका है। ये लोग अनिल को आत्महत्या करने को मजबूर कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना