उदयपुर-खजुराहो ट्रेन के रूट में आने वाले 11 स्टेशन से यात्री दो दिन नहीं कर सकेंगे यात्रा

 


उदयपुर-- उदयपुर-खजुराहो ट्रेन से खजुराहो, ग्वालियर या आसपास के इलाकों की यात्रा करने वाले राजस्थान के यात्रियों को दो दिन परेशान होना पड़ सकता है। नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते इस ट्रेन के संचालन से जुड़े कुछ बदलाव रेलवे ने किए हैं। उत्तर मध्य रेलवे के ग्वालियर-बानमोर रेल खण्ड के बीच तीसरी लाइन डालने के चलते रायरू और बिरलानगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम रेलवे करवा रहा है। ऐसे में 24 और 25 मार्च को इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री आगरा कैंट से आगे नहीं जा सकेंगे।

 उदयपुर से चलने वाली उदयपुर-खजुराहो, गाड़ी नम्बर 19666, 24 मार्च को उदयपुर से रवाना होकर आगरा कैंट तक ही जाएगी। यानी आगरा कैंट से खजुराहो के बीच यह ट्रेन इस दिन नहीं चलेगी। वहीं खजुराहो-उदयपुर, गाड़ी नम्बर 19665 ट्रेन जो खजुराहो से चलती है इस दिन आगरा से चलेगी। यह ट्रेन आगरा से चल कर अगले दिन सुबह उदयपुर पहुंचेगी। हालांकि ट्रेन के आने-जाने के समय में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि ट्रेन उदयपुर से रात 10.10 बजे रवाना होती है।

 इंटरलॉकिंग के काम के चलते उदयपुर-खजुराहो ट्रेन के रूट में आने वाले 11 स्टेशन से यात्री दो दिन यात्रा नहीं कर सकेंगे। इनमें धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर, डबरा, दंतिया, झांसी, मऊ रानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा, खजुराहो स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को 24 और 25 मार्च को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में 24 और 25 को यह ट्रेन एक तरह से उदयपुर से आगरा कैंट के बीच ही चलेगी। इसके बाद वापस से अपने निर्धारित तय रूट पर यह चलने लगेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज