डाले में भरे कचरे में लगी थी आग, फिर भी सड़क पर दौड़ता रहा नप का डंपर, भनक लगी तो सड़क पर खाली कर दिया कचरा

 

 भीलवाड़ा हलचल । नगर परिषद के एक डंपर चालक की बड़ी लापरवाही बुधवार रात सामने आई। डंपर के डाले में भरे कचरे में आग की तेज लपटें उठ रही थी, वहीं चालक लापरवाही पूर्वक डंपर को सड़क पर दौड़ाता रहा। इतना ही नहीं, चालक को आग की जानकारी देने के लिए लोग सड़क पर चिल्लाते रहे लेकिन चालक अपनी ही धून में था। बाद में बस स्टेंड के आस-पास चालक को लोगों ने रोका और सूचना दी। इसके बाद अफरा-तफरी के बीच जलता हुआ कचरा श्रीगेस्ट हाउस चौराहा पर लगने वाली मंडी के बाहर खाली कर वहां से चलता बना। 
जानकारी के अनुसार, नगर परिषद का एक डंपर बुधवार रात कचरा भरकर खाली करने के लिए सांगानेरी गेट की ओर जा रहा था। बस स्टैंड के आस-पास लोगों ने डंपर में भरे कचरे में आग की लपटें उठती देखी। यह देखकर लोग सकते में आ गये। उन्होंने सड़क पर दौड़ते डंपर के चालक को जानकारी देने का प्रयास करते हुये आवाज भी लगाई, लेकिन चालक ने उनकी आवाज नहीं सुनीं। उधर, आग तेजी से फैलती जा रही थी। बाद में श्रीगेस्ट हाउस से पहले डंपर को लोगों ने रुकवाया और चालक को डाले में लगी आग से अवगत करवाया। डंपर में आग की खबर सुनीं तो चालक सकते में आ गया। उसने तुरत-फूरत में श्रीगेस्ट हाउस तिराहा के पास लगने वाली सब्जी मंडी में ही जलता हुआ कचरा खाली कर दिया और वहां से चलता बना। चालक की इस लापरवाही को लेकर क्षेत्र में चर्चा चलती रही।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत