चित्तौड़गढ़ में नौ साल की बेटी ने बचाई अपनी मां की जान, धक्का नहीं देती पिता रेत देता गला


चित्तौड़गढ़। जिले के आजोलिया का खेड़ा गांव में बुधवार को नौ साल की बेटी मनस्वी ने अपनी मां की जान बचा ली। उसकी मां का गला रेतने से पहले उसने अपने पिता को धक्का दे दिया था। जिसके बाद उसके पिता ने बेटी पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उसके हाथ की अंगुली कट गई। घटना के बाद हमलावर पिता फरार हो गया, जबकि घायल मां और बेटी को पड़ोसियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना को गंगरार थाना पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार आजोलिया का खेड़ा गांव के सत्यनारायण शर्मा का अपनी पत्नी प्रेम से कहासुनी हो गई थी। आक्रोशित सत्यनारायण ने पत्नी प्रेम पर रजाई डाली और चाकू लेकर उसका गला रेतने का प्रयास किया। इसी बीच प्रेम चीखी तो उसकी दोनों बेटी दौड़कर आई। नौ साल की मनस्वी ने पिता को जोर से धक्का दिया, जिससे प्रेम बच गई। सत्यनारायण ने अपनी बेटी पर चाकू से वार किया, जिससे उसके हाथ की अंगुली कट गई। जबकि दूसरी बेटी अपनी बुआ को बुलाने के लिए स्कूल की ओर भागी, जहां वह आंगनबाड़ी में काम करती थी। इस बीच सत्यनारायण भाग निकला और चाकू के हमले में लहूलुहान प्रेम घर के दरवाजे के बाहर बेहोश होकर गिरी मिली। पड़ोसियों की सहायता से बुआ अपनी भाभी प्रेम और मनस्वी को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां दोनों को भर्ती कर लिया गया। जहां पता चला कि प्रेम की हालत गंभीर बताई गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज