दंपती में झगड़ा, पत्नी के परिचित ने पति को घोंपा चाकू, बेटी की सतर्कता से बची जान

 


 भीलवाड़ा हलचल। घरेलु मामले को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, पत्नी के परिचित को इतना ज्यादा नागवार गुजरा कि उसने रात को मकान में घुसकर सोये पति पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि पीडि़त की जान, उसकी बेटी की सतर्कता से ही  बच पाई, अन्यथा आरोपित उसे मार देता। घटना, मंगरोप थाने के मंडपिया स्टेशन क्षेत्र में रविवार रात को हुई। बता दें कि वारदात के बाद मौके से भागे आरोपित को पुलिस ने डिटेन कर लिया। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

मंगरोप पुलिस ने हलचल को बताया कि चित्तौडग़ढ़ जिले के कपासन थाना सर्किल निवासी रमेशचंद्र पुत्र मोहनलाल सैन अभी मंडपिया स्टेशन क्षेत्र में किराये से रहता है। उसके साथ पत्नी व बच्चे भी हैं। घरेलु मामले को लेकर रविवार को रमेशचंद्र का उसकी पत्नी के साथ विवाद हो गया। 
इसके बाद रविवार रात को रमेशचंद्र अपने किराये के मकान में सोया हुआ था। इसी दौरान रमेश की पत्नी का परिचित कोटा जिला निवासी अंकित पुत्र सांवरमल यादव, बीती रात रमेश के किराये के मकान की सात फीट  ऊंची फाटक कूद कर  अंदर घुसा। उसने रमेश के कमरे में जाकर उस पर चाकू से वार किया। चाकू का यह वार पेट के बजाय रमेश के बांये पैर में लगा। इससे पैर में दो कट लग गये। 
इसी दौरान हंगामा सुनकर रमेशचंद्र की बेटी की नींद खुल गई। अंकित ने रमेशचंद्र को मारने की नीयत से दरवाजा बंद करने का प्रयास किया, तभी रमेश की बेटी ने धक्का देकर दरवाजा खुलवा दिया और यह कहते हुये वह थाने जा रही है, वहां से भागने लगी। इस पर अंकित, उसके पीछे दौड़ा और मकान के चौक में उसे पकड़ लिया। रमेश की बेटी को आरोपित अंकित ने दो थप्पड़ मारे। इसके बावजूद वह, गेट से बाहर निकल गई। उधर, डर के मारे आरोपित अंकित भी वहां से भाग गया। बताया जा रहा है कि रमेश की जान उसकी बेटी की सतर्कता से ही बची, अन्यथा अगर अंकित दरवाजा अंदर से बंद कर लेता तो वह रमेश को जान से मार देता। ऐसा पुलिस का मानना है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रमेश का उपचार करवाते हुये उससे रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।   आरोपित की तलाश की जा रही है। रमेश का कहना है कि वह जब भी अपनी पत्नी से डांट-फटकार करता है, अंकित आकर उससे मारपीट करता है। वह दो दफा मारपीट कर चुका है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना