बजरी की जो भी कार्रवाई करेगी पुलिस, दर्ज करना होगा मुकदमा, जुर्माना कर वाहन छोडऩे पर होगी कार्रवाई

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल.  
भीलवाड़ा में  अवैध बजरी खनन और परिवहन थम नहीं रहा है। रात के अंधेरे में सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉलियां नदियों से बजरी भरकर निकलती हैं। इन सब के बीच जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने माफियाओं पर सख्ती बरतने के जिला पुलिस को सख्त निर्देश दिये हैं। नये निर्देशों के तहत अब थाना अधिकारी बजरी की जो भी कार्रवाई करेंगे, उसमें प्रकरण दर्ज करना ही होगा। उधर, पुलिस अधीक्षक के इन आदेशों के बाद पुलिस महकमा सकते में हैं। 
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बुधवार को जिले के सभी थाना अधिकारियों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों व वृत्ताधिकारियों को बजरी के संबंध में ई-मेल के जरिये नये निर्देश दिये हैं। 
आदेश में पुलिस अधीक्षक सिद्धू ने कहा कि सभी थाना अधिकारी बजरी की जो भी कार्रवाई करेंगे, उसमें प्रकरण दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे। 
उन्होंने आदेश में कहा कि अगर माइनिंग विभाग को कार्रवाई सौंपी जाती है तो भी केवल जुर्माना नहीं होगा। उसमें भी प्रकरण दर्ज करना होगा। 
साथ ही पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि अगर बिना प्रकरण दर्ज किये कोई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी केवल जुर्माना करके वाहन छोड़ते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी। उधर, दूसरी और पुलिस अधीक्षक के इस आदेश के बाद पुलिस महकमा सकते में आ गया है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज