नव वर्ष पर केसरिया नजर आएगा संपूर्ण शहर

 


भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) ।

नव वर्ष महोत्सव समिति भीलवाड़ा महानगर द्वारा नव संवत्सर 2 अप्रैल शनिवार को विशाल केसरिया वाहन रैली व भारत माता पूजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है ।यह केसरिया वाहन रैली अपने आप में ऐतिहासिक होगी ।यह जानकारी देते हुए संयोजक मनीष बहेडिया ने बताया कि शहर में सात विभिन्न स्थानों से केसरिया वाहन रेली निकलेगी ।यह रेली डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौराहा रेलवे स्टेशन पर भारत माता की आरती के साथ संपूर्ण होगी।

समिति के संयोजक मनीष बहेडिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है ।इस दिन सृष्टि की रचना हुई थी ।इसी दिन महर्षि गौतम की जन्म तिथि ,प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक ,नवरात्रि का प्रारंभ दिवस ,वरुण अवतार पूज्य झूलेलाल जी की जन्म तिथि ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म तिथि ,तथा संघ संस्थापक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार की जन्म तिथि है ।इस तिथि का बहुत ही ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व है ।

इस उत्सव को समाज उत्सव बनाने हेतु शहर में केसरिया वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है ।यह रैली शहर के साथ विभिन्न स्थानों से सायं 5 बजे प्रारंभ होकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौराहा रेलवे स्टेशन पर एकत्र होगी ।इस रैली हेतु पूर्व तैयारियों में समाज के विभिन्न वर्गों तथा सामाजिक संगठनों की बैठक आयोजित की जा रही है ।हरी सेवा सनातन मंदिर में केसरिया वाहन रैली की तैयारियों को लेकर हिंदू समाज की समस्त जाति बिरादरी की बैठक हुई ।इस बैठक में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने समस्त बंधुओं व बहनों को आशीर्वचन में कहा कि समग्र हिंदू समाज को आने वाली चुनौतियों का सामना करने हेतु तैयार रहना होगा ।स्वामी जी ने कहा कि संगठित हिंदू शक्ति से ही राष्ट्र का उत्थान व सम्मान संभव है ।स्वामी जी ने आह्वान किया कि केसरिया वाहन रैली को सफल बनाने हेतु सभी को प्रयास करना चाहिए ।इसके पश्चात सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार ने समस्त हिंदू समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा नववर्ष काल संगत है ।यह चेत्र शुक्ल एकम को  आता है ।यह प्राकृतिक परिवर्तन को भी दर्शाता है ।यह दिन महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि इस दिन सृष्टि का निर्माण हुआ था ।परंतु कुछ कालखंड में नव वर्ष का समय तिथि अनुसार ना होकर अंग्रेजी दिनांक से मनाया जाने लगा ।जोकि तर्कसंगत नहीं है ।आज के दिन हमें संपूर्ण समाज को एकत्र कर फिर से नव वर्ष के रूप में मनाना होगा ।हमारा समाज मानव शरीर के समान है पैर में कांटा चुभने पर मस्तिष्क से संकेत पाकर हाथ उसका काटे को निकालता हैं ।इसी प्रकार हमारा हिंदू समाज एक शरीर के समान है एक पर संकट आने पर संपूर्ण समाज एकत्र हो जाए ।इसके पूर्व बैठक का प्रारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर किया गया ।समिति के संयोजक मनीष बहेडिया ने बताया कि केसरिया वाहन रैली हेतु तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।समाज का हर वर्ग साथ खड़ा हो यह प्रयास किया जा रहा है ।इस रैली को सफल बनाने हेतु समिति ने वीर सावरकर चौक में कार्यालय का उद्घाटन भी किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना