पुलिस थाने से महज 500 मीटर दूर एटीएम लूटने का प्रयास

 


राजसमंद.  जिले में नेशनल हाईवे नंबर 8 पर स्थित केलवा बस स्टैंड पर बदमाशों ने आज अल सुवह 3 बजे एटीएम लुटने का प्रयास किया।  घटना केलवा पुलिस थाने से महज 500 मीटर दूर बस स्टैंड की है। बदमाश कैंपर से आए थे। एटीएम में मौजूद गार्ड को बंधक बना लिया। बदमाशों ने एटीएम में लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया और एटीएम को उखाड़ने का प्रयास करने लगे।
गार्ड बाबूलाल (52) पुत्र मोहनलाल लखारा ने बताया कि एटीएम का गार्ड लाखनसिंह दो दिन की छुट्टी पर होने के कारण उसकी जगह वह नौकरी कर रहा था। रात 10 बजे एटीएम पर पहुंचा। रात में महिलाए शीतला सप्तमी की पूजा करने के लिए गई थी, इस कारण दुकान का मालिक और गार्ड सभी रात ढाई बजे तक बैठे हुए थे। रात करीब 2 बजे पुलिस की गाड़ी गश्त करते हुए निकली। एटीएम सर्विस रोड़ किनारे होने के कारण वाहनों की आवाजाही लगी रहती है।

गार्ड बाबुलाल लखारा के अनुसार 6 बदमाश रात 3 बजे एसबीआई के एटीएम को लुटने के लिए कैंपर कार से आए थे। इस दौरान गार्ड एटीएम के बाहर कुर्सी लगाकर बैठा हुआ था। एटीएम की सुरक्षा कर रहे गार्ड को बदमाशों ने बंधक बना लिया। एक बदमाश ने गार्ड को पकड़ रखा था और एक बदमाश ने गार्ड के गले पर तलवार रख दी। गार्ड का मोबाइल लूट लिया।
4 बदमाशों ने एटीएम के अंदर जाकर पत्थर से सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। इसके बाद बदमाशों ने एटीएम मशीन के ढक्कन को लोहे के सरिए से तोड़ नकदी निकलने का प्रयास किया। नकदी नहीं निकलने पर बदमाशों ने एटीएम को कैंपर कार से एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया। बदमाशों ने कैंपर कार को रिवर्स में लगा एटीएम को उखाड़ना चाहते थे, लेकिन रास्ते में बाइक खड़ी होने से कार को रिवर्स नहीं लगा सके।
गार्ड ने बताया कि मैं इतना डर गया था कि भगवान का जाप करने लगा। तभी अखबार सप्लाई करने आई गाड़ी आ गई। अखबार की गाडी देख हिम्मत आई और बदमाशों को धक्का देकर गया। गार्ड ने थोड़ी दूरी पर जाकर हल्ला करना शुरु कर दिया। गार्ड के शोर मचाने पर बदमाश डर गए। इसके बाद बदमाश कैंपर में बैठकर भाग गए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना