नकली नोटों के गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, 3.25 लाख के नोट बरामद


 भीलवाड़ा हलचल.

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की सूचना पर भीलवाड़ा की सुभाषनगर पुलिस ने नकली नोट खपाने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर कर 3 लाख 25 हजार 400 रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं। बरामद नोटों में 100, 500 व 2000 के नोट शामिल हैं।  पुलिस ने एक बाइक, व फोरव्हीलर भी जब्त किया है। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) ज्यैष्ठा मैत्रेयी ने प्रेस वार्ता में इस गिरोह का खुलासा किया। मैयेत्री ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में संजय कॉलोनी, भीलवाड़ा निवासी गोविंद पुत्र प्रहलादचंद्र माली, शंकर सिंह पुत्र जमनासिंह रावणा राजपूत उपरेड़ा, बनेड़ा व नयाखेड़ा, रायला निवासी ओमप्रकाश पुत्र जगदीश कुमावत शामिल हैं। 
एएसपी मैत्रेयी ने बताया कि इस कार्रवाई को एसओजी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के आदेश, एएसपी ज्यैष्ठा के नेतृत्च एवं डीएसपी रामचंद्र के सुपरविजन में थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया व एसओजी सीआई विजयकुमार राय ने आसूचना संकलन कर 3 लाख 25 हजार 400 रुपये नकली भारतीय मुद्रा की खपत करते तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 

पेट्रोल पंप व ढाबों पर करते नकली नोटों की खपत
एएसपी ज्यैष्ठा ने बताया कि नकली नोट के इस कारोबार में लिप्त आरोपितों द्वारा नकली नोटों की खपत ज्यादातर पेट्रोल पंप और ढाबों पर की जाती थी। 

दिल्ली, गुडगांव से जुड़े हैं तार
एएसपी ने बताया कि नकली नोट गिरोह के तार दिल्ली गुडग़ांव से जुड़े हैं। ये नोट पहले गोविंद को मिले। इसके बाद उसने शंकर सिंह व ओमप्रकाश को दिये। अकेले गोविंद से 2 लाख 35 हजार रुपये के नकली नोट मिले हैं। 

शंकर जेब में लेकर घूम रहा था नकली नोट
एसओजी की सूचना पर सुभाषनगर थाना पुलिस ने नकली नोट के कारोबार में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसा और शंकर को पकड़ा तो वह नकली नोट जेब में लेकर घूम रहा था। 

आधी राशि में खरीदते नकली नोट
सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने बताया कि नकली नोट के ये कारोबारी आधी राशि में नकली नोट खरीदते थे। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत