नर्सिंग ऑफिसर को दवा लिखने व रखने का अधिकार मिलें- सीएम से की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

 


 भीलवाड़ा हलचल.

नर्सिंग ऑफिसर को दवा लिखने व रखने का अधिकार मिले इसके सहित 6 मांगों को लेकर गुरुवार को राजस्थान नर्सेज यूनियन (आरएनयू) ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
आरएनयू के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने कहा कि राजस्थान के सभी नर्सिंग ऑफिसर को मरीजों को कहीं भी कभी भी किसी भी मरीज को प्रथम दृष्टया देखना पड़ता है। ऐसे में नर्सिंग ऑफिसर्स के हाथ बंधे होने से मरीजों कोगुणवत्ता पूर्वक प्राइमरी इलाज देने से नर्सिंग ऑफिसर्स डरता है, क्यूंकि नर्सिंग ऑफिसर्स के पास दवा लिखने व रखने का अधिकारी है ही नहीं। ऐसे में नर्सिंग ऑफिसर्स कोदवा लिखने व रखने का अधिकारी दिलाया जाये।
ब्यावट ने कहा कि इसके अलावा राजस्थान सरकार की ओर से निकाली गई नियमित भर्ती 2018 में शेष रहे कार्मिकों को जल्द नियुक्ति देकर पदस्थापन करने, नर्सिंग कर्मियों का न्यूनतम वेतन 25 हजार 500 करने, नर्सिंग अधीक्षक के पद को राजपत्रित कर नर्सिंग संवर्ग को सम्मान जनक केडर दिलाने, नर्सिंग संवर्ग की सुरक्षा  पुख्ता करने व डॉक्टर्र की तरह ही नर्सिंग संवर्गपर भी कत्ल की धारा दर्ज न हो, ऐसा कानून बनाये जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में आरएनयू के संरक्ष  महेंद्र सिंह राठौड़, कोविड स्वास्थ्य सहायक जिला प्रभारी लखन राव आदि मौजूद थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना