शाहपुरा बेगू बसों का सवाईपुर चौराहे पर ठहराव नहीं होने से यात्री परेशान

 

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- शाहपुरा-बेगू जाने वाली बसों का सवाईपुर मुख्य चौराहे पर ठहराव नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | सवाईपुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर भीलवाड़ा-कोटा, मांडलगढ़, बुंदी आदि बसों का ठहराव सवाईपुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर होता है | वही शाहपुरा-बेगू जाने वाली बसों का ठहराव पिछले 20 से अधिक दिनों से नहीं होने के चलते शाहपुरा या बेगू की तरफ जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | जहां यह बसें सीधी ही कोटड़ी चौराहे से निकल जाती हैं | कोटड़ी चौराहे व सवाईपुर चौराहे की दूरी 1 किलोमीटर है | शाहपुरा-बेगू जाने के लिए यात्रियों को 1 किलोमीटर पैदल चलकर कोटडी चौराहे पर जाना पड़ता है | इसमें सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग यात्रियों को होती हैं, जिनको 1 किलोमीटर पैदल चलना काफी मुश्किल भरा होता है | 2 मार्च से सवाईपुर चौराहे पर इन बसों का ठहराव नहीं हो रहा है और बसे सीधी ही कोटड़ी चौराहे से निकल जाती हैं |दुकानदारों ने बताया कि बसों का ठहराव नहीं होने के चलते बुजुर्ग यात्री काफी परेशान होते हैं और उनको अपना सामान सिर पर रखकर 1 किलोमीटर दूर कोटड़ी चौराहे पर बस के लिए जाना पड़ता है | लोगों ने शाहपुरा बेगू बसों का सवाईपुर चौराहे पर फिर से ठहराव की मांग की है ||

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना