सुवाणा पंचायत समिति के विकास अधिकारी की एसएसओ आईडी हैक कर किया 13 लाख का गबन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 


भीलवाड़ा BHN
सुवाणा पंचायत समिति के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शौचालय निर्माण की 13 लाख रुपए की राशि का गबन करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपियों ने टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, अलवर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, गंगानगर, दौसा, बीकानेर, बांसवाड़ा, भरतपुर सहित अन्य जिलों में भी ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
सदर पुलिस ने बताया कि 22 फरवरी 2022 को विकास अधिकारी पंचायत समिति सुवाणा ने रिपोर्ट दी थी कि पंचायत समिति के स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बनाए गए व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण के लिए लाभार्थी को 12000 रुपए का ऑनलाइन भुगतान किया जाता है। निदेशालय से प्राप्त सूची के अनुसार 85 लाभार्थियों का भुगतान एसएसओ पर प्रदर्शित हो रहा है जबकि सुवाणा पंचायत समिति की एसएसओ आईडी व आधार ओटीपी से कोई भुगतान नहीं किया गया है। इस पर पुलिस ने टीम का गठन कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने शिशपाल उर्फ सुभाष जाणी 30 पुत्र बाबूराम विश्नोई निवासी राजीव नगर बरजासर थाना लोहावट जोधपुर को डिटेन कर पूछताछ की तो सामने आया कि शिशपाल और उसका सहयोगी गोरधन राम दोनों पहले नरेगा मेट थे और ई मित्र संचालित करते थे। ऐसे में दोनों को फलौदी जोधपुर पंचायत समिति में आना-जाना था। आरोपियों ने यहां से भुगतान प्रक्रिया को समझा और विकास अधिकारी के आईडी व पासवर्ड चुरा लिए। दोनों आरोपियों ने चार व पांच फरवरी 2022 को प्रदेश के कई पंचायत समितियों के खंड विकास अधिकारियों की एसएसओ आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर ई पंचायत व एसबीएम के सर्वर में सेंध लगाकर शौचालय निर्माण के लाभार्थियों की राशि अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर दी और इस प्रकार लाखों रुपए का गबन कर दिया। आरोपियों ने पंचायत समिति सुवाणा के 86 लाभार्थियों के खाते से करीब 10 लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने शिशपाल को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत