फेसबुक फ्रेंड ने छात्रा से किया दुष्कर्म, फोन उठाना बंद किया तो पिता को भेज दी अश्लील तस्वीरें

जयपुर में एक छात्रा से दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल कर पैसे हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि फेसबुक फ्रेंड के झांसे में आकर वह उसके परिजन से मिलने घर पहुंची, जहां फ्रेसबुक फ्रेंड ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। 


आरोपी लगातार पीड़िता को अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। जिसके के चलते पीड़िता ने अपनी स्नातक की पढ़ाई तक छोड़ दी और घर से निकलना तक बंद कर दिया। पीड़िता के परिवार के सदस्यों को यह बात पता चली तब जाकर उन्होंने शुक्रवार देर रात करणी विहार थाने पहुंच मुकदमा दर्ज करवाया। मामला दो साल पुराना है।पीड़िता ने बताया कि जब वह आरोपी के मां-बाप से मिलने के लिए जगतपुरा पहुंची तो नेतराम उसे अपने किराए के कमरे पर ले गया। कमरे पर कोई भी मौजूद नहीं था। जिसके बाद उसे शक हुआ। जब उसने पूछा तो नेतराम ने मां-बाप के कुछ देर में आने की बात कही। फिर पीड़िता को धक्का मार कमरे के अंदर बंद कर दिया। उसके साथ आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की और धमकी देकर दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली। उसने धमकी दी कि अगर वारदात के बारे में बताया तो उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और रुपयों की मांग करने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी दो साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। उसने डर से घर से निकलना बंद कर दिया है। जब परेशान होकर उसने आरोपी के फोन उठाने बंद कर दिए तो उसने अश्लील तस्वीर उसके पिता को भेज दी। पीड़िता ने पुलिस से सनकी बदमाश से बचाने की गुहार लगाई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी