पेट्रोल पंप व कैमिकल गोदाम के बीच टैंकर में लगी भीषण आग, टली बड़ी घटना, अफरा-तफरी के बीच आधा घंटे में पाया काबू

 


भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को  पेट्रोल पंप के नजदीक रिपेयरिंग के दौरान डामर के टैंकर भभक उठा। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। इससे आग की लपटें व और धूएं का गुब्बार दूर तक दिखाई पड़ रहा था। वहीं मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि घटनास्थल पर एक अन्य ट्रक खड़ा था वहीं पास में ही एक गोदाम में केमिकल के कई ड्रम भी रखे थे, जिन तक आग नहीं पहुंची, जिससे एक बड़ा हादसा समय रहते टल गया। आग पर दो दमकलों की मदद से करीब आधे घंटे में काबू पा लिया गया।  
प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदारा ने बीएचएन को बताया कि शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर में पेट्रोल पम्प और एक केमिकल गोदाम के बीच एक मिस्त्री के यहां टैंकर की रिपेयरिंग चल रही थी। यह टैंकर प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद निवासी गोपाल सिंह का है जो डामर ढोने के काम आता है। इस टैंकर को रिपेयरिंग के लिए यहां लाया गया था।  मिस्त्री दोपहर में टैंकर के पहियों में ग्री्सिंग कर रहा था, तभी अचानक टैंकर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। गोदारा ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किल होने से लगी। उधर, आग से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि टैंकर में डामर नहीं था। वहीं आग टैंकर के नजदीक खड़े दो अन्य ट्रक और कैमिकल गोदाम तक नहीं पहुंची, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। बताया गया है कि इन ट्रकों को वहां से हटा लिया गया।  उधर, आग की सूचना पर एएसआई राधाकृष्ण गुर्जर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहीं फायर स्टेशन से दो दमकल वाहन भी आ गये, जिनकी मदद से करीब आधा घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। एएसआई गुर्जर ने बताया कि आग से टैंकर बच गया, जबकि केबीन व इंजिन जल गये। गुर्जर ने बताया कि आग नहीं फैली,  वरना दीवार के उस पार पेट्रोल पम्प और दूसरी तरफ  केमिकल का गोदाम था। अगर आग उधर पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा