पेट्रोल पंप व कैमिकल गोदाम के बीच टैंकर में लगी भीषण आग, टली बड़ी घटना, अफरा-तफरी के बीच आधा घंटे में पाया काबू
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को पेट्रोल पंप के नजदीक रिपेयरिंग के दौरान डामर के टैंकर भभक उठा। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। इससे आग की लपटें व और धूएं का गुब्बार दूर तक दिखाई पड़ रहा था। वहीं मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि घटनास्थल पर एक अन्य ट्रक खड़ा था वहीं पास में ही एक गोदाम में केमिकल के कई ड्रम भी रखे थे, जिन तक आग नहीं पहुंची, जिससे एक बड़ा हादसा समय रहते टल गया। आग पर दो दमकलों की मदद से करीब आधे घंटे में काबू पा लिया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें