आरोप- मानसिक दबाव व ब्याज के कारण युवक को बीपी की बीमारी लगी,खराब हो गई किडनी, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। प्लॉट व जमीन पर कब्जा करने व पांच लाख रुपये की नाजायज मांग करने के साथ ही ब्याज व मानसिक दबाव के कारण एक व्यक्ति को बीपी की शिकायत के बाद उसकी किडनी खराब हो गई। इस पीडि़त ने इच्छा मृत्यु मांगते हुये पुलिस अधीक्षक से परिवादी की इस स्थिति के लिये जिम्मेदार आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक के आदेश से प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 

पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में आवरी माता मंदिर के पीछे बापूनगर में रहने वाले राजेंद्र पुत्र बाबूलाल खटीक ने रिपोर्ट दी है। राजेंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता 2012 से पेरालाईसीस में है एवं  परिवादी की दोनों किडनी खराब हो गई। पिता-पुत्र बीमारी के कारण अंतिम समय जी रहे हैं। परिवादी का कहना है कि  मानसिक दबाव व ब्याज के साथ ही सुरेन्द व धर्मेन्द्र के कारण बी.पी. की बिमारी हुई एवं  किडनी खराब हो गई।  अगर किडनी ट्रांसप्लान्ट नहीं होती है तो जीवन लीला कभी भी समाप्त हो सकती है। परिवादी का आरोप है कि उसकी जीवन की दुर्गति का जिम्मेदार धर्मेन्द्र है जिसने उसके प्लॉट की मूल रजिस्ट्री एवं खाली स्टाम्प जो परिवादी के घर से सुरेन्द्र भरोसे में लेकर प्लॉट बेचने के लिए रजिस्ट्री दिखाने व खाली स्टाम्प पर पॉवर ऑफ  अटोर्नी के लिए एग्रीमेन्ट कराने के वास्ते  उसे कोर्ट लेकर गया । यह रजिस्ट्री व खाली स्टाम्प धर्मेन्द्र के पास रखवाये।
 ऐसे हुआ खेल 
परिवादी का कहना है कि सुरेन्द उसका दोस्त था । परिवादी ने माण्डल चौराहा के पास, गुढा रोड पर चार भूखण्ड खरीदे जो परिवादी के नाम दर्ज है। पिता पेरालाईसीस में होने के कारण घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई । इसकी जानकारी सुरेन्द्र को थी।  आर्थिक स्थिति व पिता की बीमारी के कारण परिवादी ने सुरेन्द्र से दो लाख रूपये 5 प्रतिशत ब्याज की दर से उधार लिए । यह राशि परिवादी ने चुका दी। इस बीच, जब  वह पूरे पैसे चुका नहीं पा रहा था तब सुरेन्द्र परिवादी के पास आया और बोला कि तेरे प्लॉट बेच देते हैं,  क्योंकि 5 प्रतिशत ब्याज भारी पड़ रहा था।   जिससे परिवादी भारी मानसिक बीमारी व बी.पी. के कारण मेरी किडनियां फैल होने लग गई । इसकी जानकारी सुरेन्द्र को थी । सुरेंद्र ने परिवादी को विश्वास में लेकर उसके माण्डल के चार प्लॉट बेचने के लिए बोला और कहा कि तेरी किडनियों का ईलाज हो जायेगा। उसमें चार प्लॉट की रजिस्ट्री के कागजात व खाली स्टाम्प पर मेरे हस्ताक्षर करवाकर बेचने के लिए धर्मेन्द्र के पास रखवाए।  परिवादी ने मजबूरी  एवं बीमारी के कारण रजिस्ट्री एवं स्टाम्प सुरेन्द्र के कहने पर धर्मेन्द्र को दे दिये । इसके बाद में जैसे - तैसे परिवादी ने सुरेन्द्र के पैसे लौटाये । जब तक धर्मेन्द्र  ने परिवादी के प्लॉट नहीं बेचे। परिवादी ने पता किया कि सुरेन्द्र  यहां से गायब हो गया है । सुरेन्द्र के जितनी भी प्रोपट्री थी वो सारी प्रोपट्री धर्मेन्द्र ने हड़प ली है । इसलिए वो वहां से गायब हो गया। परिवादी ने धर्मेन्द्र से बातचीत की तो उसने कहा कि  तेरे को प्लॉट की रजिस्ट्रियां  एवं स्टाम्प चाहिए तो तू  5 लाख रूपये दे दे और तेरी रजिस्ट्रीयां एवं स्टाम्प ले जा ।  धर्मेन्द्र  ने  जातिगत रूप से अपमानित कर उसे भगा दिया । कई बार इसके मिलने वाले लोगों को परिवादी के पास भेजा कि कुछ पैसे ले ले और रजिस्ट्रीयां करवा ले , लेकिन मैंने मना किया तो जान से मारने की धमकियां मिलती रही । उक्त भूखण्डों पर धर्मेन्द्र  ने कब्जा कर रखा है । कुछ दिनों पूर्व  धर्मेन्द्र आवरी माता चौराहे पर स्थित ठेले पर जहां परिवादी की माता सब्जियां बेचती है वहां आया एवं परिवादी को जातिगत रूप से अपमानित किया।  जान से खत्म करने की धमकी दी। परिवादी का आरोप है कि धर्मेंद्र नाजायज 05 लाख रूपये की मांग कर परिवादी को लगातार जातिगत रूप से अपमानित कर उसकी बीमारी व जीवन को अन्तिम स्टेज पर लाने का जिम्मेदार धर्मेन्द्र है। परिवादी का आरोप है कि अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो इसका जिम्मेदार धर्मेन्द्र है। परिवादी ने रिपोर्ट में सरकार से  इच्छा मृत्यु दिलाने की मांग भी की। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। इसकी जांच सीओ सिटी नरेंद्र दायमा कर रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा