राजस्थान आवासन मंडल कार्यालय में घुसा सांप, मची अफरा-तफरी

 

भीलवाड़ा BHN
सुभाष नगर में छोटी पुलिया के पास स्थित राजस्थान आवासन मंडल के कार्यालय में शुक्रवार को एक सांप घुस गया जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर सर्प मित्र कुलदीप सिंह राणावत वहां पहुंचे और सांप को रेस्क्यू करने के बाद जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
आवासन मंडल के संजय झा ने बताया कि आज कार्यालय में सांप घुस गया। इसकी जानकारी मिलते ही पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। सभी कर्मचारियों को सावधानी से कार्यालय परिसर से बाहर निकाला गया और वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत को सूचना दी। इस पर राणावत तुरंत  वहां पहुंचे और सांप को रेस्क्यू किया। इसके बाद उन्होंने सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
राणावत ने बताया कि पकड़ा गया सांप नॉनवेनॉमस (बिना जहर) इंडियन रेट स्नेक जिसे हिंदी में धामन सांप था। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते बिलों में पानी भर जाने से सांप बाहर निकलते हैं और भोजन की तलाश में आवासीय क्षेत्र में घुस जाते हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सांप के घुसने पर उसे छेड़ने या मारने की कोशिश न करें। पर्यावरण संतुलन में सांपों की भी अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सांप घुसने पर लोग उन्हें उनके मोबाइल नंबर 9829754449 पर सूचना दें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज