गलवा में बड़ी घटना- बिजली का तार टूटकर बाप-बेटी पर गिरा, दोनों की मौत

 


 भीलवाड़ा /गंगापुर Suresh Sharma.

 बाहर जाने से पहले मां से मिलने खेत पर गये युवक व उसकी तीन साल की बेटी पर 11 हजार केवी लाइन तार टूट कर गिर गया। हादसे में इस पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि युवक का पिता झुलस गया। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। वहीं भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को मौके पर बुलाने व मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर गंगापुर अस्पताल की मोर्चरी पर प्रदर्शन किया। बाद में अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवाते हुये दोनों शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिये। उधर, इस घटना गलवा गांव में शोक छा गया।
हैडकांस्टेबल महेंद्र सिंह ने बीएचएन को बताया कि गलवा निवासी जगदीश 22 पुत्र नारायण गुर्जर को रविवार शाम को बाहर जाना था। उसकी चार बजे की बस से टिकिट था। इसके चलते वह मां से मिलने गांव के पास ही खेत पर गया। जहां खेत पर उसके पिता नारायण व मां भी थे। जगदीश की गोद में उसकी तीन साल की बेटी किरण भी थी। बताया गया है कि इनके खेत पर पहुंचने के दौरान ही जानवर खंभे पर चढ़ा, जिसके चलते तारों में स्पाॄकग हो गई और एक तार टूटकर जगदीश व उसकी बेटी पर गिरा। करंट से बाप-बेटी के साथ ही नारायण गुर्जर भी झुलस गया। तीनों को गंगापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां जगदीश व इसकी बेटी किरण को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वहीं नारायण का प्राथमिक उपचार कर उसे छुट्टी दे दी गई। उधर, इस घटना से गलवा में शोक छा गया।
करंट से पिता-पुत्री की मौत की खबर सुनकर भाजपा नेता रुपलाल जाट सहित कार्यकर्ता गंगापुर अस्पताल की मोर्चरी पहुंच गये। जहां भाजपाइयों ने इस बड़ी घटना के बावजूद किसी प्रशासनिक अधिकारी व बिजली निगम अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताते हुये प्रदर्शन करते हुये मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की। इसे देखते हुये एएसपी सहाड़ा गोवर्धन लाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और समझाइश की। बाद में बिजली निगम अधिकारी भी आ गये। इन अधिकारियेां के समझाइश करने के बाद मामला शांत हो गया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। उ  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज