गलवा में बड़ी घटना- बिजली का तार टूटकर बाप-बेटी पर गिरा, दोनों की मौत
भीलवाड़ा /गंगापुर Suresh Sharma. बाहर जाने से पहले मां से मिलने खेत पर गये युवक व उसकी तीन साल की बेटी पर 11 हजार केवी लाइन तार टूट कर गिर गया। हादसे में इस पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि युवक का पिता झुलस गया। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। वहीं भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को मौके पर बुलाने व मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर गंगापुर अस्पताल की मोर्चरी पर प्रदर्शन किया। बाद में अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवाते हुये दोनों शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिये। उधर, इस घटना गलवा गांव में शोक छा गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें