साले की रिटायरमेंट पार्टी में परिवार सहित गया था गृहस्वामी, चोर घर से ले उड़े माल

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के उप नगर पुर में चोरों की धमाल थम नहीं रही है। पिछले दिनों आधा दर्जन घरों में हुई चोरियों के मामलों में पुलिस चोरों का कोई सुराग भी तलाश नहीं पाई कि शनिवार को एक और सूने मकान को निशाना बनाकर नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये। बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर कस्बे के बाशिंदों में दहशत है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। 
पुर थाना पुलिस ने बीएचएन को बताया कि व्यास मोहल्ला पुर निवासी राधेश्याम पुत्र मोहनलाल राव के साले की शनिवार को रिटायरमेंट पार्टी थी। इसके चलते राव परिवार के सभी सदस्य मकान को ताला लगाकर भीलवाड़ा चले गये थे। 
उधर, मकान सूना होने का फायदा उठाकर चोरों ने छत पर पहुंच कर लोहे का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद चोर सीढिय़ों के रास्ते से नीचे उतरे और कमरों में प्रवेश कर आलमारी सहित अन्य स्थानों पर छानबीन की। इस दौरान घर में रखे 66 हजार रुपये, चांदी के पायजैब सहित अन्य गहने और सोने के टोप्स, अंगूठी आदि आभूषण चोरों के हाथ लग गये। चोर यह गहने और नकदी समेट कर वहां से निकल गये। वहीं दूसरी और पार्टी से लौटे परिवार के सदस्य जैसे ही मकान में गये, वहां के हालात देखकर सकते में आ गये। आलमारी खुली पड़ी थी। सामान बिखरे हुये थे। सार-संभाल की तो नकदी व जेवरात गायब मिले। चोरी की खबर मोहल्ले में फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये। इस बीच, सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची और गृहस्वामी से वारदात की जानकारी ली। साथ ही रिपोर्ट प्राप्त कर चोरी का मामला दर्ज कर लिया। बता दें कि इसी तरह पिछले दिनों ही कस्बे में चोरों ने एक ही रात में छह घरों पर दस्तक देकर चोरी की थी। इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी