साले की रिटायरमेंट पार्टी में परिवार सहित गया था गृहस्वामी, चोर घर से ले उड़े माल

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के उप नगर पुर में चोरों की धमाल थम नहीं रही है। पिछले दिनों आधा दर्जन घरों में हुई चोरियों के मामलों में पुलिस चोरों का कोई सुराग भी तलाश नहीं पाई कि शनिवार को एक और सूने मकान को निशाना बनाकर नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये। बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर कस्बे के बाशिंदों में दहशत है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। 
पुर थाना पुलिस ने बीएचएन को बताया कि व्यास मोहल्ला पुर निवासी राधेश्याम पुत्र मोहनलाल राव के साले की शनिवार को रिटायरमेंट पार्टी थी। इसके चलते राव परिवार के सभी सदस्य मकान को ताला लगाकर भीलवाड़ा चले गये थे। 
उधर, मकान सूना होने का फायदा उठाकर चोरों ने छत पर पहुंच कर लोहे का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद चोर सीढिय़ों के रास्ते से नीचे उतरे और कमरों में प्रवेश कर आलमारी सहित अन्य स्थानों पर छानबीन की। इस दौरान घर में रखे 66 हजार रुपये, चांदी के पायजैब सहित अन्य गहने और सोने के टोप्स, अंगूठी आदि आभूषण चोरों के हाथ लग गये। चोर यह गहने और नकदी समेट कर वहां से निकल गये। वहीं दूसरी और पार्टी से लौटे परिवार के सदस्य जैसे ही मकान में गये, वहां के हालात देखकर सकते में आ गये। आलमारी खुली पड़ी थी। सामान बिखरे हुये थे। सार-संभाल की तो नकदी व जेवरात गायब मिले। चोरी की खबर मोहल्ले में फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये। इस बीच, सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची और गृहस्वामी से वारदात की जानकारी ली। साथ ही रिपोर्ट प्राप्त कर चोरी का मामला दर्ज कर लिया। बता दें कि इसी तरह पिछले दिनों ही कस्बे में चोरों ने एक ही रात में छह घरों पर दस्तक देकर चोरी की थी। इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज