ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े करीब एक करोड़ रुपयों की लूट*


 

कुचामन
समीपस्थ ग्राम पांचवा के सुनारों की गली स्थित एक सुनार की दुकान में दिनदहाड़े करीब एक करोड़ रुपयों की लूट हो गई। इतनी बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। पुलिस के आलाधिकारी पांचवा गांव की तरफ दौड़ पड़े। जानकारी अनुसार पांचवा के सुनारों की गली में मातादीन सोनी, मुकेश कुमार सोनी व हरीशंकर सोनी तीन भाइयों की दुकान व पुश्तैनी मकान है। मकान के नीचे ही इनकी जेवरात की बड़ी दुकान है। शुक्रवार की दोपहर बाद अचानक चार पांच लोग सफेद कलर की बोलेरों गाड़ी में आए तथा हथियार दिखाकर दुकान से करीब एक करोड़ रुपए को सोना - चांदी लूटकर ले गए। जानकारी अनुसार घटना के समय मुकेश कुमार मौके पर मौजूद था तथा दो भाई मातादीन सोनी व हरि शंकर कुचामन गए हुए थे। मातादीन की कुचामन के धान मंडी स्थित पतासों की गली में भी दुकान बताई जा रही है। जांच पड़ताल में सामने आया कि अभी कुछ दिनों पहले श्यामगढ़ में भी बड़ी लूट हुई थी। यह लूट भी पीडित मुकेश कुमार के ससुराल में ही होना बताई जा रही है। सूचना मिलने पर कुचामन एडिशनल एसपी गणेशाराम चौधरी व पुलिस उपअधीक्षक संजीव कटेवा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारो तरफ नाकाबंदी करवा दी है तथा टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस जगह - जगह लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। एक जगह लगे सीसीटीवी में लूटेरों की बोलेरों कार साफ नजर आ रही है। पांचवा में लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अभी कितने की लूट हुई है ये नहीं कह सकते क्योंकि अभी पीडित परिवार अपने लूटे गए सोने का आंकलन कर हमें रिपोर्ट दे रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही बता सकेंगे कुल कीमत पुलिस ने टीमों का गठन कर चारों तरफ नाकाबंदी करवा दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हर तरह से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज