VIDEO यूरिया की किल्लत, दर-दर भटकता काश्तकार

 


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) इस समय खेतों में फसलें लहरा रही है और बारिश का दौर भी कुछ धीमा पड़ा । जिसके चलते अब काश्तकार इन फसलों में यूरिया खाद देने में लगे हुए हैं, लेकिन यूरिया खाद की कमी के चलते किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है, फिर भी यूरिया खाद नहीं मिल रहा है । वही निजी दुकानदारों से अधिक कीमत कीमत या फिर नैनो यूरिया के साथ खाद की खरीदारी करनी पड़ रही हैं । जबकि जीएसएस व एफएसएस में खाद की सप्लाई नहीं हो रही है । इस वक्त फसल में खाद की जरूरत है, अगर इस समय फसल में खाद नहीं मिलता है तो फसल की उत्पादन क्षमता में कमी आएगी व पौधा सही ढंग से नहीं बन पाएगा । इसको लेकर शुक्रवार को सवाईपुर क्षेत्र में किसान प्रधान करण सिंह बेलवा के साथ कोटड़ी कृषक सेवा सहकारी संस्था लिमिटेड सवाईपुर में पहुंचे, जहां प्रबंधक से यूरिया खाद की आ रही कमी के बारे में चर्चा की, तथा जल्द ही सप्लाई मंगवाने की कहां । इस दौरान पूर्व सरपंच अमर चन्द्र गाड़री, भंवर जाट, कालूलाल सुवालका, मोहन सिंह दरोगा आदि कई मौजूद रहे ।

इनका ये कहना

लंबे समय से यूरिया खाद की किल्लत आ रही हैं, किसानों इस समय की सख्त जरूरत है । किसानों को खाद की सख्त आवश्यकता है किसान खाद को लेकर चिंतित हैं और मारा मारा फिर रहा है । मैं राज्य सरकार व सरकार के जो भी प्रतिनिधि है उनसे मांग करते हैं कि किसानों को खाद उपलब्ध करवाएं, 15-20 दिन बाद खाद मिलता है तो किसानों को कुछ काम नहीं आएगा । अगर समय रहते खाद नहीं मिलेगा तो किसानों के साथ बड़ा जन आंदोलन करेंगे । जिसके जिम्मेदारी जिला प्रशासन व राज्य सरकार की होगी ||

करण सिंह बेलवा प्रधान कोटड़ी 

इसके लिए गाड़ियां मंगा रखी है अभी तक हमें आपूर्ति नहीं की गई । इस कारण किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं कर पा रहे हैं । कल तक एक गाड़ी पहुंचाने को कहा है, इतने भी कट्टे आएंगे उनको किसानों में वितरण कर देंगे ।

राम सिंह मीणा प्रबंधक कृषक सेवा सहकारी संस्था लिमिटेड सवाईपुर


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज