आजाद नगर में ढहे मकान को हटाने का काम शुरू: मकान मालिक व पड़ोसियों ने कहा- पानी के भराव से गिरा, अब तक नहीं मिली कोई मदद

 


भीलवाड़ा प्रहलाद तेली
तेज बरसात के चलते 26 जुलाई को आजाद नगर में ढहे मकान के बचे खुचे ढांचे को हटाने का काम शुरू हो गया है। मकान मालिक की ओर से कराए जा रहे इस कार्य का निरीक्षण करने आज यूआइटी एक्सईएन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान मकान मालिक व पड़ोसियों ने यूआईटी की लापरवाही के चलते पानी का भराव होने से मकान ढहने का आरोप लगाया और प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं करने पर एतराज भी जताया।
जानकारी के अनुसार 26 जुलाई को आजाद नगर में बरसात के चलते एक तीन मंजिला मकान ढह गया था और एक वृद्धा मलबे में दब गई थी जिसे एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। अब मकान के बचे-खुचे ढांचे और मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया है। इसका निरीक्षण करने आज यूआईटी व पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सहित मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंचे। इस दौरान मकान मालिक और पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि यूआईटी की लापरवाही के चलते पानी का भराव होने से मकान की नींव कमजोर हो गई और वह ढह गया। मकान मालिक ने इस बात का भी उलाहना दिया कि प्रशासन की ओर से अभी पीड़ित परिवार को मदद उपलब्ध नहीं कराई गई है। पड़ोसियों का कहना है कि यहां हर बरसात में पानी भर जाता है। ऐसे में अन्य मकानों के लिए भी खतरा बना हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि हम ऐसे मकानों की जांच कर रहे हैं जो अनसेफ है, ऐसे में उन्हें सीज किया जाएगा ताकि कोई हादसा होने पर जनहानि न हो।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा