फिजिकल टीचर को घर बुलाकर महिला ने बाथरूम मे छुपाया, अचानकर घर आए साथियों ने पकड़कर बंधक बनाया, 20 लाख के चैक लिए

 


उदयपुर BHN

उदयपुर में हनीट्रैप से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जिसमें एक 30 साल के सरकारी फिजिकल शिक्षक को हनीट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए लूटने के मामले का खुलासा हुआ। सवीना थाने में दर्ज हुए इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के बीच लंबे समय से वॉट्सऐप पर बातें हो रही थी। महिला ने एक दिन युवक को मिलने घर पर बुलाया। फिर अचानक कमरे में आए कुछ युवक ब्लैकमेल कर रुपए मांगने लगे। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोनिका कुंवर राजेंद्र सिंह राजपूत, आसपुर निवासी विक्रम सिंह, भवान सिंह, केसर सिंह और अंबामाता निवासी लोकेश को गिरफ्तार किया गया है।

वॉट्सऐप पर दोस्ती कर घर बुलाया

सवीना हेड कॉन्स्टेबल सुनील विश्नोई ने बताया कि झाड़ोल-फलासिया में कार्यरत शारीरिक शिक्षक ने मामला दर्ज करवाया कि 22 जुलाई को एक महिला मोनिका (38) ने उसे वॉट्सऐप पर कॉल किया था। उस महिला ने लगातार दो-तीन दिन तक कॉल किया। घर बुलाने लगी। 25 जुलाई को महिला ने घर पर अकेली होने की बात कही तो शिक्षक उसके घर जाने के लिए राजी हो गया। शिक्षक के जाने पर महिला तीतरड़ी चौराहे पर खड़ी मिली। वहीं से वह शिक्षक को बाइक पर बैठा कर घर ले गई।

महिला के घर पहुंचते ही दो-तीन लोग आ धमके

शिक्षक के घर पहुंचने के बाद अचानक दो-तीन लोग आ गए तो महिला ने उसे बाथरूम में छिपने के लिए कहा। तभी उन लोगों में से एक बाथरूम में पहुंचा। मारपीट करते हुए शिक्षक का मोबाइल छीन लिया। उन्होंने शिक्षक का वीडियो बनाया। साथ ही 20 लाख रूपयों की मांग भी की। लोग धमकाते हुए शिक्षक को उसके घर ले गए और उससे 10-10 लाख के चेक लिए।

इसके बाद भी आरोपी लगातार शिक्षक को फोन करके पैसों की डिमांड करते रहे। शिक्षक को बार-बार केस में फंसाने की धमकियां भी दी। इसके बाद शिक्षक ने 26 जुलाई को एसपी ऑफिस जाकर पूरा घटनाक्रम बताया। शिक्षक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बदमाशों ने लगातार उसे और उसके बेटे को मारने की धमकी भी दी। शिक्षक के एसपी को रिपोर्ट देने के बाद एसपी ने तुरंत मामला दर्ज करने के आदेश दिए। 27 जुलाई को देर रात पांचों को गिरफ्तार किया। इसके बाद सवीना थाने में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 और 389 में मामला दर्ज किया गया। आपको बता दें कि आरोपी महिला मोनिका कुंवर इससे पहले भी कई लोगों को 376 के मुकदमों में फंसा कर वसूली कर चुकी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज