पुष्कर के रिसोर्ट में अजमेर डिस्कॉम इंजीनियर्स की अश्लील पार्टी, 11 जिलों के अधिकारी पहुंचे थे, एसई के रिटायरमेंट पर डेढ़ माह पहले हुआ था आयोजन

 


अजमेर BHN

रिटायरमेंट पार्टी के नाम पर अजमेर डिस्कॉम के बड़े अधिकारियों का अश्लील पार्टी करते हुए एक वीडियो सामने आया है। इसमें डिस्कॉम के कई अधिकारी और कर्मचारी बार गर्ल्स के साथ फूहड़ डांस करते दिख रहे हैं। डिस्कॉम के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि वे इस पार्टी में गए थे, लेकिन वहां कोई अश्लील डांस नहीं किया।
दरअसल, अजमेर डिस्कॉम के सीनियर इंजीनियर (विजिलेंस शाखा) बीएस शेखावत 30 जून को रिटायर्ड हुए थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने रिटायरमेंट से पहले जूनियर और सीनियर इंजीनियर्स के लिए पुष्कर के एक रिसोर्ट में इस पार्टी का आयोजन किया था। यह पार्टी 18 जून को हुई, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
इसमें 11 जिलों से आए इंजीनियर एवं कर्मचारी शामिल हुए। डांस और शराब पार्टी के वीडियो को लेकर डिस्कॉम में खासी चर्चा है। पार्टी में शामिल कुछ इंजीनियरों ने बताया कि पार्टी में वीडियो बनाए जाने पर मनाही थी, मगर शराब के नशे में कुछ लोगों ने वीडियो बना लिए। जो आपसी विवाद के चलते अब सामने आए हैं।
गिफ्ट, पार्टी, शराब के लिए 1500 से 5 हजार मांगे
18 जून को पार्टी देने वाले इंजीनियर के लिए एक और पार्टी 30 जून को पुष्कर के एक अन्य होटल में हुई थी। जिसमें इंजीनियरों से गिफ्ट, पार्टी और शराब के लिए 5-5 हजार तथा क्लर्क एवं हेल्परों से 1500-1500 रुपए मांगे गए। इस पर शराब नहीं पीने वाले कर्मचारियों ने विरोध किया। मगर जबरन पैसे लिए गए। इसके बाद इंजीनियरों एवं कर्मचारियों के आपसी विवाद के चलते वीडियो वायरल हो गए।
एमडी बोले- जल्द कार्रवाई करेंगे
अजमेर डिस्कॉम के एमडी एनएस निर्माण ने पहले तो इस तरह की किसी भी पार्टी की जानकारी होने से इंकार किर दिया, लेकिन वीडियो दिखाने पर वे जांच की बात कहते दिखे। उन्होंने कहा कि जो वीडियो सामने आए हैं, उनकी जांच कर कार्रवाई कर रहे हैं। अश्लील पार्टी का आयोजन करने वाले शेखावत ने कहा कि-खुशी में पार्टी दी थी, दोस्त थे, सहकर्मी थे, कुछ और थे। कोई अश्लीलता नहीं थी। वहीं, शेखावत के रिटायरमेंट के बाद विजिलेंस एसई की पोस्ट पर नियुक्त हुए बीएस सोनी का कहना है कि वो 18 जून को पुष्कर में कार्यक्रम में शामिल हुए थे, लेकिन कोई अश्लील डांस नहीं किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना