पिकअप के गुप्त चेम्बर से 35 किलो डोडा-चूरा बरामद, चालक गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस ने एक पिकअप से 34 किलो 900 ग्राम डोडा-चूरा बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि तस्कर ने पिकअप में डबल फर्श के बीच गुप्त चैंबर बनाकर उसमें डोडा-चूरा छिपा रखा था। पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है। 

बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के आदेश से जिले में मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी के निकट सुपरविजन में हमीरगढ़ थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया नेशनल हाइवे पर पुलिस जाब्ते के साथ नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान चित्तौडग़ढ़ की ओर से आई एक खाली पिकअप को पुलिस ने रोकने का चालक को इशारा किया तो वह पिकअप को नहीं रोककर पिकअप को भीलवाड़ा की ओर भगा ले गया।  संदिग्ध होने पर थाना प्रभारी ने जीप से पीछा किया। बनास नदी की पुलिया के पास बीलियाकलां सरहद में इस पिकअप को रुकवा लिया। 
पिकअप चालक से पूछताछ की तो उसने खुद को  इंद्रा कॉलोनी नया गांव, जावद नीमच निवासी मदन लाल नायक (मालविया)  38 पुत्र प्रेमचन्द नायक उर्फ गौरी लाल बताया। पुलिस ने  पिकअप भगाने का कारण पूछा तो वह घबरा गया और कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो   पिकअप खाली थी ।  पिकअप के  बॉडी पर आगे व पीछे  दो जगह ताजा वेल्डिंग की जाकर कलर किया हुआ मिला। साथ ही पिकअप का फर्श भी डबल होकर उसमें गुप्त चैंबर बना होने का पता चला। पुलिस ने वेल्डिंग को उखाड़ा तो   पिकअप के दो फर्श होकर उसमें  गुप्त चेम्बर बना मिला। उसमें प्लास्टिक थैलियों में भरा डोडा-चूरा मिला। इन 36 थैलियों का वजन करवाया गया तो 24 किलो 900 ग्राम डोडा चूरा उनमें भरा मिला। थैलियां स्टेपलर से पंचिंग की हुई थी। पुलिस ने डोडा-चूरा सहित पिकअप जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में सीआई कासौटिया के साथ कांस्टेबल शैतान सिंह, नेतराम, महेंद्र,बलवीर सिंह, गोपाल लाल शामिल थे। 

ऐसा बना था गुप्त चैंबर 
थाना प्रभारी ने बताया कि  पिकअप की बॉडी में डबल फर्श बना हुआ था। दोनो फर्श के बीच करीब आधा फीट खाली जगह रख कर खलासी साइड मे दो खिड़की रख कर उक्त गुप्त चेम्बर में डोडा चुरा भर कर पुन: उन दोनों खिड़कियों के वेल्डिंग कर कलर कर दिया गया, ताकि किसी को इस गुप्त चैंबर के बारे में भनक नहीं लग पाये।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज