पिकअप के गुप्त चेम्बर से 35 किलो डोडा-चूरा बरामद, चालक गिरफ्तार
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस ने एक पिकअप से 34 किलो 900 ग्राम डोडा-चूरा बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि तस्कर ने पिकअप में डबल फर्श के बीच गुप्त चैंबर बनाकर उसमें डोडा-चूरा छिपा रखा था। पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के आदेश से जिले में मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी के निकट सुपरविजन में हमीरगढ़ थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया नेशनल हाइवे पर पुलिस जाब्ते के साथ नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान चित्तौडग़ढ़ की ओर से आई एक खाली पिकअप को पुलिस ने रोकने का चालक को इशारा किया तो वह पिकअप को नहीं रोककर पिकअप को भीलवाड़ा की ओर भगा ले गया। संदिग्ध होने पर थाना प्रभारी ने जीप से पीछा किया। बनास नदी की पुलिया के पास बीलियाकलां सरहद में इस पिकअप को रुकवा लिया। ऐसा बना था गुप्त चैंबर |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें