कर्ज उतारने के लिए बंदूक की नौंक पर लूटा था किश्त कलेक्शन करने वाली युवती को, एक युवक पकड़ा, दो की तलाश


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल।  एक फायनेंस कंपनी की ओर से समूह लोन की बकाया किश्तें जमा कर स्कूटी से कंपनी कार्यालय लौट रही युवती को बंदूक की नौंक पर लूटने वाले गिरोह का हनुमाननगर पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य की तलाश है। पकड़े गये आरोपित ने खुद पर चढ़ा कर्ज उतारने के लिए इस वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।  
हनुमानगर थाने के सब इंस्पेक्टर लीलाराम ने बीएचएन को बताया कि  ऊंचा निवासी करमा पुत्री सोमलाल मीणा देवली स्थित क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड में कार्यरत है। यह कंपनी गांवों में महिलाओं को समूह में लोन देती है और किश्तों के रुप में वसूली करती है। करमा मीणा, तीन दिन पहले कंपनी से रवाना होकर लुहारी खुर्द गई, जहां से उसने किश्तें एकत्रित कर राशि बेग में रख दी। इसके बाद सुबह 11 बजे वह स्कूटी से देवली के लिए रवाना हुई। करमा, लुहारीखुर्द व देवाखेड़ा के बीच साढ़े ग्यारह बजे पहुंची थी कि पीछे से लाल रंग की एक बाइक पर तीन बदमाश आये। तीनों के चेहरे ढंके हुये थे। 
इन बदमाशों ने अपनी बाइक स्कूटी के आगे लगाकर करमा को रुकवा लिया। एक बदमाश बाइक से उतरा और करमा के पास गया। उसने करमा को छोटी बंदूक दिखाई और बेग छीन लिया। इस बेग में किश्तों की राशि 15 हजार रुपये रखी थी। ये बदमाश, बेग लूटने के बाद बाइक पर सवार होकर हाइवे की ओर चले गये। इतना ही नहीं महिलाकर्मी की स्कूटी की चॉबी भी ये, बदमाश लेकर भाग छूटे। पुलिस ने करमा की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया था। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर लीलाराम स्वयं कर रहे थे। उन्होंने तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार को इस वारदात का खुलासा करते हुये बूंदी जिले के हिंडोली थाने के देवाखेड़ा के निवासी रमेश 20 पुत्र चौथमल मीणा को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। रमेश मुख्य आरोपित बताया गया है। 

 डीजे बजाता है रमेश
जांच अधिकारी का कहना है कि रमेश, एक व्यक्ति के पास डीजे बजाता है। उसने डीजे संचालक से कुछ राशि उधार ली थी, जिसे वह चुकता नहीं कर पाया। इसके चलते उस पर कर्ज हो गया था। 

कर्ज उतारने की लूट की वारदात
रमेश ने कहा कि उस पर कर्ज हो गया था। यह राशि वह उतार नहीं पा रहा था। ऐसे में उसने दो अन्य लोगों को साथ मिलाकर लूट की योजना बनाई थी। सोमवार को मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया था। 

नजर में थी किश्त कलेक्शन करने वाली युवती
आरोपित रमेश ने कबूल किया कि युवती गांवों से समूह लोन की बकाया किश्तों का कलेक्शन करती थी। यह जानकारी उसे थी। इसी के चलते उसने रैकी करने के बाद साथियों सहित इस वारदात को अंजाम दिया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज