कर्नाटक में फिर कत्ल, 3 दिन में दूसरी हत्या से तनाव,घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील

 


कर्नाटक में तीन दिनों के बीच दूसरी हत्या से तनाव है। खबर है कि मंगलूरु के सूरतकल जिले में अज्ञात लोगों ने 23 वर्षीय युवक का कत्ल कर दिया। हालांकि, वारदात की वजह अब तक साफ नहीं है। पुलिस ने जिले के कई स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी है। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों से घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील की है। दो दिन पहले ही बेल्लारी में रहने वाले युवक की हत्या का मामला सामने आया था।

मंगलूरु पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने बताया, 'रात करीब 8 बजे एक घटना हुई, जहां सूरतकल में कृष्णपुरा काटिपल्ला रोड के पास 4-5 लोगों ने 23 साल के युवक पर बेरहमी से हमला कर दिया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।' इस घटना के बाद सूरतकल में बड़ी सभाओं पर रोक लगा दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'युवाओं के एक समूह की तरफ से उसपर घातक हथियारों से हमला किया गया था। सूरतकल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। सूरतकल, मुल्की, बाजपे, पनंबूर में धारा 144 लागू कर दी गई है।' उन्होंने बताया कि वह एक चश्मदीद की शिकायत दर्ज कर रहे हैं, जो वारदात के वक्त युवक के साथ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक का नाम फैजल है। उसका पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज