बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर बाइकों की भिड़ंत के बाद पिकअप ने रौंदा, पांच की मौत
बाराबंकी जिले में हुई एक भीषण वारदात में बाइकों की हुई टक्कर के बाद पिकअप ने सवारों को रौंद दिया। हादसे में पांच की मौत हो गई। बारिश के बीच बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में बाराबंकी- बहराईच हाईवे पर शनिवार की दोपहर दो बाइक आपस में टकरा गईं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार माल वाहक पिकअप बाइक से गिरे पांच युवकों को रौंदता चला गया। हादसे में पांचो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। मसौली थाना क्षेत्र के किंहौली निवासी दीपक गौतम (28), अभिषेक गौतम (23) व शिवकरन गौतम (32) मजदूर है।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें