हादसा:अनियंत्रित होकर खाई में पलटा पेंट से भरा ट्रक,केबिन में फंसे ड्राइवर की दर्दनाक मौत,परिचालक फरार।

 


फुलियाकलां (किशन वैष्णव) क्षेत्र के फुलियाकलां थाना इलाके के अरवड चौकी के पास एनएच 148 डी पर अरवड ढोले से कुछ दूर गुलाबपुरा की तरफ से शाहपुरा की तरफ जा रहे एक ट्रक जिसमे कलर की बाल्टिया और अन्य सामान भरा हुआ था।प्रथम दृष्ट्या जानकारी में आया कि‍ चालक को नींद की झपकी आने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और ड्राइवर कंट्रोल नही कर पाया तथा गाड़ी तेज रफ्तार में भी होना बताया गया। गाड़ी में तकरीबन 200 से 300 पेंट की बाल्टियां तथा अन्य कलर का सामान भरा हुआ था जिससे अनियंत्रित ट्रक को चालक कंट्रोल नही कर पाया और सड़क से उतर कर नीचे खाई में जा गिरी जिससे पीछे भरा हुआ माल ड्राइवर की केबिन पर स्पीड से जा गिरा और ड्राइवर दब गया और ट्रक के परखच्चे उड़ गए जिससे ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई तथा परिचालक मौके से फरार हो गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई ।

सूचना पर अरवड चौकी से शिवराज चौधरी,राकेश भंडारी सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस को सूचित किया तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत से पुलिस और आस पास क्षेत्र के ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से पेंट के सामान को केबिन से हटाया और ड्राइवर के शव को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से फूलियाकलां सीएचसी पहुंचाया।फिलहाल अभी तक मृतक के बारे में कुछ भी जानकारी हाथ नही लगी है उसका नाम पता और परिजनों की जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है हालाकि पुलिस ने मोबाइल नंबर के माध्यम से परिजनों को सूचित कर दिया । परिजन आने के बाद ही अन्य जानकारी साफ हो पायेगी इसके  अलावा जानकारी में आया कि‍ गाड़ी जोधपुर से पेंट भरकर निकली थी जिसके साथ हादसा हुआ है । नेशनल हाईवे पर आए दिन हादसे होने से आमजन में दहशत व्याप्त है। हादसे में एक व्यक्ति की जान के साथ ही कलर की बाल्टियों से पूरा कलर सड़क पर गिर गया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दर्दनाक हादसे से लोग सहमे हुए हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना