कोरोना का कहर जारी, शहर में 8 व कोटड़ी में मिले 3 पॉजिटिव, एक्टिव केस का आंकड़ा 63 तक पहुंचा

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में कोरोना का कहर लगातार जारी है। रविवार को भीलवाड़ा सिटी में आठ, जबकि कोटड़ी कस्बे में तीन पॉजिटिव केस मिले हैं। इनके साथ ही यहां एक्टिव केस बढ़कर 63 तक पहुंच गये। खास बात यह है कि आज संक्रमित मिले लोग वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवा चुके हैं और उनकी कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री भी नहीं है। 
आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बीएचएन को बताया कि रविवार को भीलवाड़ा में 11 संक्रमित मिले हैं। इनमें सुभाषनगर  का 47 वर्षीय प्रौढ़, 40 वर्षीय युवक, काशीपुरी की 24 साल की युवती, सुभाषनगर की 48 वर्षीय महिला, शास्त्रीनगर का 40 वर्षीय युवक, सांगानेरी की 46 वर्षीय महिला, बापूनगर व सांगानेरी गेट की 22 साल की युवती व 38 साल की महिला, जबकि कोटड़ी की 28 साल की महिला, 65 वर्षीय बुजुर्ग व 27 साल का युवक शामिल हैं। डॉ. चावला ने बताया कि ये सभी कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ले चुके हैं। इनकी कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री भी सामने नहीं आई है। ऐसे में कोरोना संक्रमण अब एक्टिव होकर एक से दूसरे व्यक्ति में फैल रहा है। इसके चलते अंदेशा है कि संक्रमण के केस आने वाले दिनों में तेजी से बढ़ सकते हैं। ऐसी स्थिति में आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजेशन का पूरा ध्यान रखना होगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज