1.5 करोड़ में जमीन का सौदा कर साई पेटे लिये 10 लाख, अब रजिस्ट्री कराने से इनकार, रुपये हड़पे

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। पटवार हल्का गठिला खेड़ा स्थित जमीन का सौदा कर साई पेटे दस लाख रुपये लेने और विक्रय इकरार के बावजूद जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाकर साई के रुपये हड़पने के आरोप में एक महिला पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
पुलिस के अनुसार, बड़ला चौराहा निवासी बालकिशन पुत्र मगनीराम आचार्य ने कांता चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दी। आचार्य का आरोप है कि उसने कांता ने गठिलाखेड़ा पटवार हल्का स्थित अपनी आराजी को 22.51 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से बैचने का इकरार परिवादी के साथ किया। कुल भूमि का सौदा 1 करोड़ 5 लाख, 79 हजार 700 रुपये में हुआ। 20 सितंबर को सेशन कोर्ट परिसर में इकरार भी कर दिया। साई पेटे एक लाख रुपये नकद व 9 लाख रुपये का चेक प्राप्त किया और जमीन को वाद-विवाद से मुक्त बताया। 
परिवादी ने जब रजिस्ट्री कराने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगी। यह जमीन भी वादग्रस्त और विवादित थी। अगस्त 22 में जमीन को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो गया। इसके बाद परिवादी ने कांता से जमीन की रजिस्ट्री कराने की कहा तो उसने इनकार करते हुये साई पेटे लिये रुपये हड़प जाने की बात कही। पुलिस ने इन आरोपों को लेकर आचार्य की यह रिपोर्ट कांता के खिलाफ दर्ज कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत