न्‍यास के 16 करोड़ के भूखण्‍डों के घपले का मामला होगा दर्ज, कलक्‍टर ने दि‍ए आदेश, बाबू के खि‍लाफ भी होगी कार्रवाई

भीलवाड़ा (राजकुमार माली) । आरसीव्‍यास कॉलोनी में बि‍ना मुआवजे में लि‍ए चार प्‍लॉट बेचने और तीन के 8 प्‍लॉट करने के मामले को जि‍ला कलक्‍टर आशीष मोदी ने गंभीरता से लेते हुए पुलि‍स में मामला दर्ज कराने और दोषी कर्मचारी के खि‍लाफ कार्रवाई के आदेश दि‍ए है। वहीं न्‍यास ने इन भूखण्‍डों को अपने कब्‍जे में लेते हुए वहां न्‍यास की जमीन होना दर्शा दि‍या है। 
सूत्रों के अनुसार नगर वि‍कास न्‍यास के दस्‍तावेजों में हेरफेर कर आर.सी.कॉलोनी के तीन भूखण्‍डों के 8 भूखण्‍ड करने का मामला सामने आने के बाद जि‍ला कलक्‍टर ने न्‍यास सचि‍व अजय आर्य से इस पूरे मामले की रि‍पाेेर्ट मांगी थी। न्‍यास द्वारा कलक्‍टर को रि‍पार्ट पेश करने के बाद इसमें प्रथम दृष्‍टया न्‍यास कर्मी की लि‍प्‍तता पाई गई है। जि‍ला कलक्‍टर ने न्‍यास सचि‍व को इस मामले में तत्‍काल मुकदमा दर्ज कराने और दोषी कर्मचारी के खि‍लाफ कार्रवाई के आदेश दि‍ए है।
जि‍ला कलक्‍टर मोदी की त्‍वरि‍त कार्रवाई के चलते न्‍यास ने करोड़ों रुपए के इन भूखण्‍डों को भी अपने कब्‍जे में ले लि‍या है और भूखण्‍डों की चारदीवारी पर यह सम्‍पत्‍ति‍ नगर वि‍कास न्‍यास की होना बताते हुए चस्‍पा की है। उल्‍लेखनीय है कि‍ नगर वि‍कास न्‍यास के अधि‍कारि‍यों ने पि‍छले दि‍नों आर.सी.व्‍यास कॉलोनी के भूखण्‍ड संख्‍या 10 ई 12 से 15 तक के भूखण्‍डों में गड़बड़ी पाए जाने की आशंका पर जांच कराई तो मामला पूरी तरह फर्जीवाड़े का नि‍कला। यह भूखण्‍ड उदा माली से रामलाल, सम्‍पत गुर्जर, हीरा गुर्जर से सम्‍पत माली व हीरा गुर्जर से श्रवण गुर्जर के नाम रजि‍स्‍ट्री होना पाया गया। जबकि‍ यूआईटी ने 1987 में मोहन लाल को तीन भूखण्‍ड मुआवजे में दि‍ए थे लेकि‍न दस्‍तावेजों में हेरफेर कर उन्‍हें 8 भूखण्‍ड बना दि‍ये। इस पूरे मामले में रजि‍स्‍ट्रार वि‍भाग के साथ साथ नगर वि‍कास न्‍यास के कर्मचारि‍यों की भी मि‍लीभगत रही है और खासकर एक बाबू का नाम भी सामने आया है। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना