रामलीला में 35 साल से रावण बन रहे सुरेश फतेहपुरिया का निधन
भीलवाड़ा । आजाद चौक में पिछले 76 वर्षो से हो रहे रामलीला मंचन में पिछले 35 सालों से रावण का किरदार निभा रहे सुरेश फतेहपुरिया (63) का शुक्रवार को ह्रदयघात से निधन हो गया। शिक्षा विभाग में बाबू के पद से तीन साल पहले सेवानिवृत हुए सुरेश फतेहपुरिया अपने बेहतर अभिनय से हर वर्ष रामलीला मंचन की शोभा बढ़ा रहे थे। फतेहपुरिया की अंतिम यात्रा दोपहर बाद उनके लेबर कॉलोनी स्थित आवास से निकाली गई। जवाहरनगर मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्री रामलीला कमेटी के सचिव लादूलाल भांड ने बताया की फतेहपुरिया के निधन पर सभी पदाधिकारियों, सदस्यगणों व कलाकारों ने उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की है।
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें