| भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जिले में आतंक का पर्याय बनी भेड़-बकरियां चोर गैंग का फूलिया थाने के एक कांस्टेबल राकेश भंडारी के विशेष योगदान से राजफाश हो गया। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनके 6 और साथी अब भी फरार हैं, जिनके नामों का खुलासा पकड़े गये आरोपितों ने कर दिया है। पुलिस अब इन फरार आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। फूलियाकलां थ्राना प्रभारी दलपत सिंह के अनुसार, थाना सर्किल के कायमपुरा गांव के चिराग खां पुत्र उम्मेद खां कायमखानी ने 9 अक्टूबर 2022 को थाने में रिपोर्ट दी कि बीती मध्य रात्री को घर से करीब 200 फीट की दूरी पर स्थित बाड़े पर लगी लोहे की जाली काटकर परिवादी के बड़े मुस्ताक खां कायमखानी के 12-12 माह के 30 बकरे चोर चुराकर ले गये। सुबह जाग होने पर बकरा चोरी का पता चला। चोर, फोर व्हीलर में बकरे भरकर ले गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के आदेश, एएसपी चंचल मिश्रा के निर्देशन व डीएसपी शाहपुरा कर्णसिंह की सुपरविजन में एक टीम थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित की। टीम ने मुखबीर लगाये। तकनीकी साक्ष्य जुटाये । तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध वाहन मारूति वैन नम्बर आरजे 06 यूए 7397 की तलाश कर उसमें मौजूद दो आरोपी जयसिंह बंजारा व मुकेश बंजारा को डिटेन कर कड़ी पूछताछ की गई । दोनों ने उक्त बकरा चोरी कबूल कर अपने छह अन्य साथियों के नामों का खुलासा कर दिया। ये पकड़े गये आरोपित अजमेर जिले के केकड़ी थाने के सूंपा निवासी जयसिंह पुत्र गोरू बंजारा, फलासेड़, पारोली निवासी मुकेश पुत्र उदा बंजारा। इनकी है पुलिस को तलाश टोनु पुत्र विजय सिह बंजारा, सुरज पुत्र विजय सिंह बंजारा, वकील पुत्र भंवर बंजारा , शैतान पुत्र बहादुर बंजारा, तुफान पिता भंवर बंजारा निवासी छापडेल, पारोली, मोर सिह पुत्र सदा बंजारा निवासी कवलियास, पारोली। ये वारदात कबूली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितो ने पुलिस पूछताछ में 14 अक्टूबर 22 को पारोली थाना क्षेत्र के असावरी से 6 भेड़ें व 5 बकरियां चुराना कबूल किया है। इस वारदात में जयसिंह बंजारा, शैतान बंजारा, वकील बंजारा, तुफान बंजारा ने साथ थे। इस टीम को मिली सफलता दलपतसिंह एसएचओ फुलिया कलां, राकेश भण्डारी, जीतराम , शिवराज जाट , गोविन्द, श्रवण जाखड इस टीम में शामिल थे। इस वारदात का खुलासा करने पर सराहनीय भूमिका कांस्टेबल राकेश भंडारी 1733 की रही। |  |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें