एनएसयूआई में ठेकाकर्मियों की लापरवाही, एक बच्ची की जलने से मौत, बालक झुलसा
भीलवाड़ा (विजय / प्रहलाद)। महात्मा गांधी अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच में नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही से विशिष्ट नवजात शिशु देखभाल इकाई में 21 दिन की बालिका की जल जाने से मौत हो गई जबकि उसी वार्म पर एक अन्य बालक झुलस गया है जिसकी हालत भी गंभीर बताई गई है। बालिका की मौत के लिए जिम्मेदार माने गए दो ठेकाकर्मियों की सेवाएं समाप्त किए जाने के साथ ही चार चिकित्सकों की एक टीम बना दी गई है जो तीन में जांच रिपोर्ट देगी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें