संकट मोचन हनुमान मंदिर व पेच के बालाजी के साथ ही शहर के मंदिरों में अन्नकूट की तैयारियां, शाम को लगेगा भोग

 


भीलवाड़ा (हलचल)। दीपावली के एक दिन बाद आज मंदिरों में अन्नकूट पर्व मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर, पेच एरिया स्थित बालाजी मंदिर में विशाल अन्नकूट पर्व मनाया जाएगा। 
संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि आज सायं महाआरती होगी। इसके बाद 31 सौ किलो सब्जी व चंवले-चावल का भाग लगाया जाएगा। सब्जी में काजू, दाख व बदाम लिया गया है। इसे तैयार करने में 50 हलवाईयों की टीम लगी है। महाआरती के बाद भोग लगाया जाएगा और बाद में प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रसाद के लिए भक्तों की गोल प्याऊ चौराहे तक लम्बी कतारें लगती है। महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि बालाजी को डायमंड का चोला चढ़ाया गया है।
उधर पेच एरिया स्थित बालाजी मंदिर के पुजारी पं.आशुतोष शर्मा ने बताया कि सौ हलवाईयों की टीम 31 हजार किलो सब्जी के साथ ही 82 कट्टे चावल-चवले का प्रसाद तैयार किया गया है। मंदिर ट्रस्टी अनिल मानसिंहका ने बताया कि शाम को बालाजी को चोला चढ़ाने के बाद आरती होगी और बालाजी को भोग लगा अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया जाएगा। 
शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर, चारभुजाजी मंदिर, पांसल रोड स्थित बालाजी मंदिर व गांधी नगर स्थित गणेश मंदिर में अन्नकूट के पर्व की तैयारियां जारी है। गणेश मंदिर के अध्यक्ष श्यामसुंदर घीया ने हलचल को बताया कि 15 सौ किलो सब्जी, चावल-चवले व नुगती का भोग सायं पांच बजे लगाया जाएगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत