संकट मोचन हनुमान मंदिर व पेच के बालाजी के साथ ही शहर के मंदिरों में अन्नकूट की तैयारियां, शाम को लगेगा भोग

 


भीलवाड़ा (हलचल)। दीपावली के एक दिन बाद आज मंदिरों में अन्नकूट पर्व मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर, पेच एरिया स्थित बालाजी मंदिर में विशाल अन्नकूट पर्व मनाया जाएगा। 
संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि आज सायं महाआरती होगी। इसके बाद 31 सौ किलो सब्जी व चंवले-चावल का भाग लगाया जाएगा। सब्जी में काजू, दाख व बदाम लिया गया है। इसे तैयार करने में 50 हलवाईयों की टीम लगी है। महाआरती के बाद भोग लगाया जाएगा और बाद में प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रसाद के लिए भक्तों की गोल प्याऊ चौराहे तक लम्बी कतारें लगती है। महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि बालाजी को डायमंड का चोला चढ़ाया गया है।
उधर पेच एरिया स्थित बालाजी मंदिर के पुजारी पं.आशुतोष शर्मा ने बताया कि सौ हलवाईयों की टीम 31 हजार किलो सब्जी के साथ ही 82 कट्टे चावल-चवले का प्रसाद तैयार किया गया है। मंदिर ट्रस्टी अनिल मानसिंहका ने बताया कि शाम को बालाजी को चोला चढ़ाने के बाद आरती होगी और बालाजी को भोग लगा अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया जाएगा। 
शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर, चारभुजाजी मंदिर, पांसल रोड स्थित बालाजी मंदिर व गांधी नगर स्थित गणेश मंदिर में अन्नकूट के पर्व की तैयारियां जारी है। गणेश मंदिर के अध्यक्ष श्यामसुंदर घीया ने हलचल को बताया कि 15 सौ किलो सब्जी, चावल-चवले व नुगती का भोग सायं पांच बजे लगाया जाएगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज