खेड़ी चौराहे पर चली गोली, शहर से लौट रहे दो युवक घायल, एक बाल-बाल बचा, बाइकर्स पर शक, जिले में नाकाबंदी

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा से काम खत्म कर हासियास जा रहे तीन युवकों पर खेड़ी चौराहे पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। इसके चलते बाइक पर बैठे दो युवक छर्रे लगने से लहूलुहान और घायल हो गये, जबकि बाइक चला रहा तीसरा युवक बाल-बाल बच गया। बाइक चालक की माने तो खेड़ी चौराहे के नजदीक एक बाइक उनको क्रॉस कर भीलवाड़ा की ओर निकली, तभी एक धमाका हुआ। इसके साथ ही बाइक पर पीछे बैठे दोनों युवकों ने दर्द होने की बात कहते हुये बाइक रुकवाई। तीसरे युवक ने देखा तो दोनों के शरीर में छर्रे लगे थे और खून बह रहा था। इसके बाद परिवार के अन्य लोगों को बुलवा कर दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाइक चला रहे युवक ने भीलवाड़ा की ओर गई बाइक पर सवार युवकों पर फायर करने की शंका जाहिर की है।  इन बाइक सवार दो युवकों की तलाश के लिए शहर सहित जिले में नाकाबंदी करवाई गई है। देर रात तक उनका कही पता नहीं चल पाया। 
हांसियास निवासी देवेंद्र सिंह राणावत ने बीएचएन को बताया कि गुरुवार रात वे, शहर से अपने गांव बाइक से जा रहे थे। साथ में उन्हीं के परिवार का दिलीप सिंह 22 पुत्र गोपालसिंह राणावत व कुलदीप सिंह 21 पुत्र दौलतसिंह राणावत भी साथ था। देवेंद्र ने बताया कि वह और कुलदीप सिंह शहर में क्रॉकरी की दुकान पर काम करते हैं, जबकि दिलीप सिंह गाड़ी चलाता है, जो रात को गाड़ी नहीं मिलने से उनके साथ बाइक पर गांव जा रहा था। बाइक, मैं, चला रहा था। दांथल बाहला क्रॉस करने के बाद खेड़ी चौराहे के नजदीक सामने से एक बाइक आई, जो उन्हें क्रॉस कर भीलवाड़ा की ओर निकली। यह बाइक दो-चार कदम की दूरी पर गई होगी कि अचानक तेज धमाका हुआ। इसके साथ ही बाइक पर सबसे पीदे बैठे दिलीप सिंह व बीच में बैठे कुलदीप ने दर्द होने की बात कहकर बाइक रुकवा दी। देवेंद्र ने बाइक रोकी। दिलीप व कुलदीप के शर्ट उपर उठाकर देखे तो खून की पिचकारी निकली। पीठ, हाथ से खून निकल रहा था। दोनों ने चक्कर आने की बात कही। इस पर देवेंद्र ने परिवार के लोगों को फोन किया। उनका एक भाई जो अन्य बाइक से गांव जा रहा था, बतकों का खेड़ा से लौट आया। इसके बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया।   अभी स्थिति साफ तो नहीं हो पाई कि गोली किसने और क्यूं चलाई। लेकिन बाइक चालक देवेंद्र ने बीएचएन से बातचीत करते हुये कहा कि उसे उन युवकों पर शंका है, जो बाइक पर सवार थे और उन्हें क्रॉस कर भीलवाड़ा की ओर गये। देवेंद्र ने बताया कि धमाके के बाद कुछ दूर जाकर क्रॉस करने वाली बाइक पर सवार युवक भी रुके थे। वह जब उन लोगों की ओर जाने लगा तो दोनों बाइक लेकर निकल गये। घटना मंगरोप थाना सर्किल की बताई जा रही है। अभी इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हो सका। 
उधर, पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को पकडऩे के लिए जिले में नाकाबंदी करवाई। इसके तहत पुलिस ने नाकाबंदी लगाकर वाहनों की तलाशी व संदिग्धों से पूछताछ शुरु कर दी। देर रात तक नाकाबंदी जारी थी। लेकिन दोनों बाइक सवार युवकों का कहीं पता नहीं चल पाया। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा