खेड़ी चौराहे पर चली गोली, शहर से लौट रहे दो युवक घायल, एक बाल-बाल बचा, बाइकर्स पर शक, जिले में नाकाबंदी
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा से काम खत्म कर हासियास जा रहे तीन युवकों पर खेड़ी चौराहे पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। इसके चलते बाइक पर बैठे दो युवक छर्रे लगने से लहूलुहान और घायल हो गये, जबकि बाइक चला रहा तीसरा युवक बाल-बाल बच गया। बाइक चालक की माने तो खेड़ी चौराहे के नजदीक एक बाइक उनको क्रॉस कर भीलवाड़ा की ओर निकली, तभी एक धमाका हुआ। इसके साथ ही बाइक पर पीछे बैठे दोनों युवकों ने दर्द होने की बात कहते हुये बाइक रुकवाई। तीसरे युवक ने देखा तो दोनों के शरीर में छर्रे लगे थे और खून बह रहा था। इसके बाद परिवार के अन्य लोगों को बुलवा कर दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाइक चला रहे युवक ने भीलवाड़ा की ओर गई बाइक पर सवार युवकों पर फायर करने की शंका जाहिर की है। इन बाइक सवार दो युवकों की तलाश के लिए शहर सहित जिले में नाकाबंदी करवाई गई है। देर रात तक उनका कही पता नहीं चल पाया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें