चेरिस क्लब भीलवाड़ा ने जरूरतमंदो को गर्म कपडे-मिठाई बाँटकर मनाई दिपावली...
भीलवाडा | चेरिस क्लब भीलवाडा के संस्थापक अध्यक्ष कल्पित सिसोदिया ने जानकारी देकर बताया कि ’’दीपोत्सव-2022’’ त्यौहार के मद्वेनजर आज सांय 4 बजे - झुग्गी झौपडियो में रहने वाले गरीब व जरूरतमंदो को मिठाईयॉ वितरित करने के साथ-साथ आने वाले सर्दी के मद्वेनजर गरम कपडे-कम्बल, स्वेटर्स, सर्दी का टोपा आदि बांटकर सच्चे अर्थो में त्यौहार मनाया । इस अवसर पर क्लब के सदस्य गोविन्द सिंह रावणा राजपूत, मंयक पितलियॉ, वैभव सुराणा, अमन गट्यानी उपस्थित रहे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें