चेयरमेन ने बीस से अधिक पट्टो का किया वितरण
जहाज़पुर (दिनेश पत्रिया) । प्रसाशन शहरों के संग अभियान के तहत शनिवार को वार्ड नम्बर 15 के आयोजित शिविर में बीस से अधिक पट्टो का वितरण चेयरमेन नरेश सिह मीणा ने अपने हाथों से किया निशुल्क पट्टा पाते ही लोगो के3 चेहरे खिल उठे इस दौरान पार्षद चेतन प्रकाश रेगर भी मौजूद थे इस दौरान वार्ड वासियो ने अपने वार्ड की समस्या की जानकारी देने पर रोशनी व सफाई की हाथों हाथ व्यवस्था करवाई व जल्द ही सड़क मरमत कराए जाने का आस्वासन दिया | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें